केजरीवाल के मंच पर एकजुट दिखा विपक्ष, येचुरी ने मोदी-शाह को बताया दुर्योधन और दुशासन की जोड़ी
कर्नाटक में सियासी जंग जारी
आपको बता दें कि कर्नाटक में सियासी संग्राम के बीच यह सब घटना हुई है। कर्नाटक में भाजपा और जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के बीच सत्ता को लेकर रस्साकस्सी चल रही है। सरकार बनने के बाद से ही कुमारस्वामी कई बार यह बयान दे चुके हैं कि कांग्रेस के साथ सगठबंधन की सरकार चलाने में काफी परेशानी हो रही है। यहां तक कि देवेगौड़ा ने भी बीते दिनों अपने एक बयान में कहा था कि गंठबंधन की सरकार में बहुत दिनों तक चुप रहा और सहता रहा लेकिन अब चुप नहीं रहूंगा। इनसबसे इतर कर्नाटक में विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप कांग्रेस और जेडीएस भाजपा पर लगाती रही है। भाजपा पर आरोप लगाया जाता रहा है कि कर्नाटक की सरकार अस्थिर करने और सत्ता में काबिज होने के लिए विधायकों को धमकाया जा रहा है, उन्हें खरीदने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में एक वीडियो क्लीप भी सामने आया था जिसको लेकर सीएम कुमारस्वामी ने एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। अब एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि कर्नाटक की राजनीति क्या रंग बदलती है।