सीलमपुर, जाफराबाद और बृजविहार मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से कई आपराधिक बैकग्राउंड के हैं। वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक हालात नियंत्रण में है और धीरे -धीरे सामान्य हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने सीलमपुर-जाफराबाद इलाके में हुई हिंसा के मामले में तीन एफआईआर दर्ज किए हैं। इनमें से पुलिस ने दंगा फैलाने, पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा बृजपुरी क्षेत्र में जो भी हिंसा हुई उस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, ये मामला पत्थरबाजी के आरोप में दर्ज किया गया है। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस हिंसा से ग्रसित इलाकों की लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। ऐहितायतन उत्तर पूर्व जिले में धारा 144 भी लागू की गई है।
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद-सीलमपुर इलाके में मंगलवार को फैली हिंसा में कुल 18 लोग जख्मी हो गए। घायलों में 11 दिल्ली पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी और 7 आम नागरिक हैं। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एसीपी अनिल मित्तल ने मंगलवार की देर शाम को बताया कि फिलहाल इलाके में एहतियातन 5 कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हालात को तुरंत काबू करने के लिए तीनों जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल को घटना के तुरंत बाद मौके पर बुलाना पड़ा।