scriptहथियार तस्करों का गिरोह पकड़ा, 3 हथियार, 76 राउंड मिले | Gang of arms smugglers caught, 3 weapons, 76 rounds recovered | Patrika News
धौलपुर

हथियार तस्करों का गिरोह पकड़ा, 3 हथियार, 76 राउंड मिले

थाना सदर पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर हथियार तस्करों के एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस 8 जनों को गिरफ्तार कर कब्जे से 3 हथियार 76 राउंड बरामद किए है। साथ ही दो वाहन जब्त किए है।

धौलपुरJan 13, 2025 / 06:44 pm

Naresh

हथियार तस्करों का गिरोह पकड़ा, 3 हथियार, 76 राउंड मिले Gang of arms smugglers caught, 3 weapons, 76 rounds found
– गिरोह के 8 जने गिरफ्तार, कब्जे से दो वाहन भी पकड़े

– सदर पुलिस और डीएसटी टीम की कार्रवाई

धौलपुर. थाना सदर पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर हथियार तस्करों के एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस 8 जनों को गिरफ्तार कर कब्जे से 3 हथियार 76 राउंड बरामद किए है। साथ ही दो वाहन जब्त किए है।

संबंधित खबरें

सीओ सिटी मुनेश मीना ने बताया कि सूचना मिली कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पास जंगल मे संगठित गिरोह हथियारों की खरीद फरोख्त कर रहा है। जिस पर सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीना और डीएसटी प्रभारी दीनदयाल टीम के साथ रवाना हुए। पुलिस टीम ने जंगल मे खोजबीन की जिस पर कुछ सन्दिग्ध दिखे। पुलिस टीम ने इन्हें घेराबंदी कर धरदबोचा। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर तथा 32 बोर के 532 कारतूस,12 बोर के 34 कारतूस बरामद किए। साथ ही इनके पास से दो वाहन भी जब्त किए है। पुलिस ने पकड़े गिरोह के सरगना प्रशांत मीना के खिलाफ एक दर्जन आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है
ये किए गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मौके से प्रशांत पुत्र मलखान सिंह मीणा निवासी हांसई थाना कंचनपुर, मोनू पुत्र गोठियाराम मीना निवासी कुरिगमा थाना नादनपुर,राजेश पुत्र रामजीलाल गुर्जर निवासी मनोहरपुर जयपुर ग्रामीण, महेश पुत्र चोथू राम जमवारामगढ़ जयपुर,सुनील पुत्र रामफूल मीना निवासी चौमुखा की ठाड़ी थाना जमवारामगढ़ जयपुर, अजय पुत्र रामबाबू गुर्जर निवासी गजपुरा थाना बाड़ी सदर, देवेंद्र पुत्र गोपाल सिंह गुर्जर निवासी तिघरा थाना सदर और आशु पुत्र सुरेश गुर्जर निवासी गजपुरा थाना सदर बाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपित अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की सप्लाई करता है।

Hindi News / Dholpur / हथियार तस्करों का गिरोह पकड़ा, 3 हथियार, 76 राउंड मिले

ट्रेंडिंग वीडियो