CG Fraud News: सर्च करने के बाद पहले नहीं दिया आर्डर
ग्राम चिरचारी (गुरुर) निवासी व दुकान संचालक दानवीर साहू ने
पुलिस को दिए बयान में बताया कि 19 दिसंबर 2024 को मोबाइल से कामधेनु टीएमटी लिमिटेड को सर्च किया था। 7 और 8 जनवरी को मोबाइल पर कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि कामधेनु लिमिटेड रायपुर से बोल रहा हूं। सरिया और तार का रेट पूछा तो ज्यादा रेट बताया, इसलिए ऑर्डर नहीं किया।
इस तरह से की गई धोखाधड़ी
उन्होंने बताया कि वह बार-बार कॉल कर रहा था। पीडीएफ बनाकर अज्ञात व्यक्ति ने
सोशल मीडिया के माध्यम से खाताधारक का नाम, बैंक खाता नंबर, बैंक का आईएफसी कोड, बैंक का नाम, बैंक ब्रांच नाम व कामधेनु लिमिटेड बिक्री के संबंध में ऑफिस पता सहित बायोडाटा भेजा। जानकारी सही लगने पर पहले 2 लाख 46 हजार 500 रुपए, फिर 21 हजार 375 रुपए राशि कामधेनु लिमिटेड संबंधित बैंक को ट्रांसफर किया। ऑर्डर करने के बावजूद अब तक सरिया और तार नहीं भेजा है।