यह खबर भी पढ़ें— ओडिशा: सोनपुर में पीएम मोदी की रैली, कांग्रेस और बीजेडी पर साधा निशाना
बंदूक निकालकर अजय ठाकुर पर गोलियां बरसा दीं
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अजय ठाकुर पुराना शाला इलाके में एक बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अजय बस में चढ़ने ही वाले थे, तभी तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने बंदूक निकालकर अजय ठाकुर पर गोलियां बरसा दीं। घटना को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तभी घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। तीनों हमलावरों की पहचान कर ली गई है। वहीं, अजय ठाकुर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह खबर भी पढ़ें— कांग्रेस में शामिल होते ही बोले शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा में भयभीत माहौल, नेताओं में घबराहट
कप्तान ने कहा कि आरोपी अभी फरार हैं
गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वर्णदीप सिंह के अनुसार घटना के पीछे आतंकवाद या इस तरह का कोई एंगल नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावरों की उनसे किसी बात को लेकर रंजिश थी। कप्तान ने कहा कि आरोपी अभी फरार हैं। उनको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।