scriptप्रियंका चतुर्वेदी को धमकी देने वाले आरोपी के बीजेपी से संबंध, सोशल मीडिया पर दावा | Priyanka Chaturvedi Threaten Case Accused Girish Maheshwari link BJP | Patrika News
क्राइम

प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी देने वाले आरोपी के बीजेपी से संबंध, सोशल मीडिया पर दावा

मुंबई पुलिस ने गुरुवार को गिरीश माहेश्वरी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है।

Jul 05, 2018 / 08:07 pm

Kapil Tiwari

Girish Maheshwari

Girish Maheshwari

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को मुंबई पुलिस ने उस शख्स को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी को रेप की धमकी देने वाला शख्स भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखता है।
गिरफ्त में आया ट्विटर पर प्रियंका चतुर्वेदी को धमकाने वाला शख्स

बीजेपी से है आरोपी गिरीश के लिंक
सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि आरोपी गिरीश माहेश्वरी बीजेपी इकाई मे अकाउंटेंट का काम करता है। ट्विटर पर प्रशांत कुमार नाम के एक जर्नलिस्ट ने इस बात का दावा किया है। प्रशांत कुमार ने एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें आरोपी गिरीश माहेश्वरी के फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट है। इस फोटो में दिख रहा है कि गिरीश भारतीय जनता पार्टी का अकाउंटिंग एसोसिएट है। गिरीश की टाइमलान पर कई ऐसी पोस्ट हैं, जिससे ये पता चल रहा है कि वो बीजेपी सपोर्टर है।
प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी मिलने के मामले में हरकत में आया गृह मंत्रालय, ट्विटर से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी की नेता प्रीती चौबे ने दावा किया था कि आरोपी को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल फॉलो करते हैं।
https://twitter.com/priyankac19?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या था मामला
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को सोशल मीडिया पर उनकी दस साल की बेटी के साथ बलात्कार करने की धमकियां दी जा रही थी। उस शख्स की पहचान तो काफी दिन पहले कर ली गई थी, लेकिन गिरफ्तारी गुरुवार को हुई है। मुंबई पुलिस ने आरोपी गिरीश को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपित को मुंबई लाकर यहां की एक अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

Hindi News / Crime / प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी देने वाले आरोपी के बीजेपी से संबंध, सोशल मीडिया पर दावा

ट्रेंडिंग वीडियो