सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि आरोपी गिरीश माहेश्वरी बीजेपी इकाई मे अकाउंटेंट का काम करता है। ट्विटर पर प्रशांत कुमार नाम के एक जर्नलिस्ट ने इस बात का दावा किया है। प्रशांत कुमार ने एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें आरोपी गिरीश माहेश्वरी के फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट है। इस फोटो में दिख रहा है कि गिरीश भारतीय जनता पार्टी का अकाउंटिंग एसोसिएट है। गिरीश की टाइमलान पर कई ऐसी पोस्ट हैं, जिससे ये पता चल रहा है कि वो बीजेपी सपोर्टर है।
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को सोशल मीडिया पर उनकी दस साल की बेटी के साथ बलात्कार करने की धमकियां दी जा रही थी। उस शख्स की पहचान तो काफी दिन पहले कर ली गई थी, लेकिन गिरफ्तारी गुरुवार को हुई है। मुंबई पुलिस ने आरोपी गिरीश को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपित को मुंबई लाकर यहां की एक अदालत के सामने पेश किया जाएगा।