scriptपहले की पुजारी की निर्मम हत्या, बाद में डेड बॉडी को तेल और घी डालकर मंदिर में जलाया और फिर खुला बड़ा राज | priest murder and burned in temple campus | Patrika News
क्राइम

पहले की पुजारी की निर्मम हत्या, बाद में डेड बॉडी को तेल और घी डालकर मंदिर में जलाया और फिर खुला बड़ा राज

एक पुजारी की बेरहमी से हत्या कर उसकी डेड बॉडी को मंदिर में जला दिया गया।

Aug 24, 2018 / 01:33 pm

Kaushlendra Pathak

temple

पहले की पुजारी की निर्मम हत्या, फिर डेड बॉडी को तेल और घी डालकर मंदिर में ही जलाया और फिर खुला बड़ा राज

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के फतेहाबाद इलाके में एक पुजारी की निर्मम हत्या कर उसकी डेड बॉडी को मंदिर के ही अंदर जला दिया गया। जानकारी के मुताबिक, पुजारी का केवल कंकाल ही शेष बचा था। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है।
ऐसे खुला राज

जानकारी के मुताबिक, बड़ोपल गांव में सुबह लोग बाबा छोटूनाथ मंदिर (बाबा गोरखनाथ अखाड़े) में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान मंदिर के अंदर लोगों की नजर राख के ढेर पर पड़ी। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो किसी शख्स का अधजला शव वहां पड़ा था। शव का मांस पूरी तरह से जल चुका था और कंकाल ही शेष बचा था। शव के पास ही घी और रिफाइंड तेल के टिन और लकड़ियां पड़ी हुई थीं। खबर की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मंदिर परिसर में भीड़ लग गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुजारी की हत्या कर डेड बॉडी को मंदिर में जलाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को जांच में पता चला है कि पास के ही एक अन्य मंदिर में धोलिया नामक साधु रहता था। जो तीन दिनों से गायब था। पुलिस का कहना है कि उसी साधु की हत्या कर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही पवन सैनी और सुरेश नामक व्यक्ति के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है और दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में हरियाणा के यमुनानगर इलाके में भी एक पुजारी की निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया था। जिसमें कुछ अज्ञात लोगों ने पुजारी की ईंट से वार करके पुजारी की हत्या कर दी थी।

Hindi News / Crime / पहले की पुजारी की निर्मम हत्या, बाद में डेड बॉडी को तेल और घी डालकर मंदिर में जलाया और फिर खुला बड़ा राज

ट्रेंडिंग वीडियो