बीरेन्द्र ने 2 सिक्योरिटी गार्ड के साथ बनाया प्लान
पुलिस के तहत जांच में सामने आया कि एयरटेल कंपनी में काम करने वाले उ.प्र. के अलीगढ़ हाल नोएडा निवासी बीरेन्द्र कुमार ने लूट का प्लान बनाया था। वह अक्सर अहमदाबाद आता है। उसने जावेद के साथ मिल साजिश रची। दोनों ने बोपल ब्रिज के पास रैकी की, वहां भीड़ ज्यादा होने से इन्होंने कनकपुरा ज्वैलर्स में लूट की योजना बनाई। फिर दोनों उ.प्र.से दो तमंचा, एक पिस्तौल लेकर आए। इन्होंने बोपल इलाके की सोसायटियों में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले परिचित अमरसिंह और जोत सिंह को भी इसमें शामिल किया। पूरी योजना से वारदात को अंजाम दिया।
300 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले, 50 कर्मचारी लगे
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जाट ने बताया कि लूट की इस गुत्थी सुलझाने को ज्वैलरी शोरूम, आसपास के 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसमें सिक्योरिटी गार्डों की लिप्तता पता चली, क्योंकि ये नौकरी स्थल से भी फरार थे। उनके इलाके के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। इसके आधार पर आरोपियों के भागने की लिंक मिली। आरोपियों की पहचान सुनिश्चित हुई और लोकेशन उ.प्र.के गाजियाबाद, हापुड़, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, नोएडा में मिली। इन्हें पकड़ने को 10 टीमें बनाईं थीं, जिसमें 50 कर्मचारी शामिल थे। इन टीमों ने उत्तरप्रदेश पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।