scriptअहमदाबाद शहर में एक ही दिन में दो लोगों की हत्या | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद शहर में एक ही दिन में दो लोगों की हत्या

बहेरामपुरा में तीन लोगों ने युवक को उतारा मौत के घाट, वस्त्राल में पुत्र ने की सौतेले पिता की हत्या

अहमदाबादJan 16, 2025 / 10:56 pm

nagendra singh rathore

crime
अहमदाबाद शहर में उत्तरायण-बासी उत्तरायण पर्व के जश्न के माहौल के बीच दो लोगों की हत्या करने की घटना सामने आई है। बहेरामपुरा इलाके में रंजिश में तीन लोगों ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरी घटना में वस्त्राल इलाके में मां से झगड़ा कर रहे सौतेले पिता की पुत्र ने ही चाकू से वार कर हत्या कर दी।

रंजिश में युवक पर चाकू से किया हमला, मौत

बहेरामपुरा इलाके में ऊंटवाली चाली के पास जोगणी माता मंदिर के पास रंजिश के चलते एक युवक की तीन लोगों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।बुधवार की शाम छह बजे हुई हत्या की इस घटना में रवि पढियार (36) ने लाठीबाजार के पास मनपा हेल्थ क्वार्टर में रहने वाले किरण उर्फ मंगो चौहान, गिरीश उर्फ टरो सरगरा और देवो नाम के व्यक्ति विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।इसमें बताया कि उनका बड़ा भाई नितिन पढियार (38), बहन मनीषा के साथ दूध लेने के लिए 15 जनवरी की शाम छह बजे घर से बाहर निकले थे। इस दौरान किरण, गिरीश और देवा नाम के व्यक्ति ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। गिरीश ने चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए। मनीषा ने रवि को इसकी सूचना दी। मौके पर रवि पहुंचा तो नितिन लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसे एलजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रामोल में पुत्र ने की सौतेले पिता की हत्या

अहमदाबाद शहर के रामोल थाना इलाके में वस्त्राल स्थित शिवम आवास में पुत्र ने सौतेले पिता की हत्या कर दी। इस संबंध में मृतक की पत्नी भारती जोशी (52) ने पुत्र अल्पेश (32) विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि उनका 33 साल पहले किशोर वाघेला के साथ विवाह हुआ था। उससे उन्हें पुत्र अल्पेश और पुत्री नीलम हैं। दोनों के बीच बाद में तलाक हो गया। इसके कुछ सालों के बाद भारतीबेन ने मिनेष के साथ विवाह कर लिया। भारतीबेन पति मिनेष और पुत्र अल्पेश व पुत्री नीलम के साथ रामोल में रहती हैं। बुधवार की रात को मिनेष नौकरी से आया और भारतीबेन से झगड़ना करने लगा। अल्पेश ने झगड़ा करने से रोका तो दोनों में कहासुनी हो गई और फिर मारपीट होने लगी। इस दौरान अल्पेश ने घर से चाकू लाकर मिनेष पर वार कर दिए, जिससे जिससे वह लहूलुहान हो गया। उपचार के लिए सिंगरवा अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद शहर में एक ही दिन में दो लोगों की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो