scriptCrime News: धमकी देने और जबरन वसूली के आरोप में लॉरेंस गैंग का 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद | Police Arrested 1 accused in lawrence bishnoi gang for extortion | Patrika News
क्राइम

Crime News: धमकी देने और जबरन वसूली के आरोप में लॉरेंस गैंग का 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद

Crime News: पंजाब पुलिस ने रविवार को मोहाली से धमकी देने और जबरन वसूली के आरोप में लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

Jun 26, 2023 / 11:10 am

Shivam Shukla

Punjab Police Arrested 1 accused in lawrence bishnoi gang for extortion

Punjab Police Arrested 1 accused in lawrence bishnoi gang for extortion

Crime News: पंजाब पुलिस ने रविवार यानी 25 जून को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने और जबरन वसूली करने वाले रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में मोहाली के सेक्टर 117 स्थित टीडीआई वेलिंगटन सिटी से एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

1 पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद
आरोपी की पहचान चंडीगढ़ के मालोया के रहने वाले 19 वर्षीय विशाल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी एक सैलून में काम करता है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 32 बोर की एक पिस्टल समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।

AIG मोहाली ने दी ये जानकारी
मोहाली के एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल अश्विनी कपूर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम लोगों को फोन कर धमकी देने और जबरन वसूली की शिकायत के बाद जांच शुरू की। उन्होंने आगे बताया कि जांच में कुछ अहम जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने पटियाला के गांव घंगरोली के विशाल कुमार और उसके सहयोगी कश्मीर सिंह की मुख्य आरोपी के रूप में पहचान की।

 

एक आरोपी गिरफ्तार
AIG अश्विनी कपूर ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ( SSOC) की टीम ने आरोपी विशाल कुमार को पकड़ने के लिए छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। विशाल कुमार की गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब वह अपने दोस्त कश्मीर सिंह से मिलने जा रहा था। हालाँकि, कश्मीर सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा सका और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस को शक है कि पकड़ा गया आरोपी कश्मीर सिंह के पास ही रह रहा था।

Hindi News / Crime / Crime News: धमकी देने और जबरन वसूली के आरोप में लॉरेंस गैंग का 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो