इस वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए नेऊरा-बिहटा की ओर फरार होने में सफल रहे। मृतक बीजेपी नेता दानापुर विधायक आशा सिन्हा के संबंधी ( deceased Danapur MLA Asha Sinha relatives ) भी बताए जा रहे हैं। हत्या के बाद दानापुर विधायक आशा सिन्हा के नेतृत्व में समर्थकों ने शव रखकर शिवाला मोड़ जाम लगा दिया। जाम खत्म कराने और शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए पुलिस प्रशासन ( Police administration ) और आक्रोशित लोगों के बीच मान मनौव्वल का दौर जारी है।
Delhi Riots : पुलिस ने JNU के पूर्व छात्र Umar Khalid से साजिश के इस मामले में की पूछताछ, मोबाइल जब्त हत्या के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि बीजेपी नेता सह पैक्स अध्यक्ष कविंद्र यादव प्रॉपर्टी डीलिंग ( Property Dealing ) भी करते थे। इस कारण पुलिस राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता ( Political rivalry ) और प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ा भूमि विवाद ( land dispute ) समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।
घटना के बाद कविंद्र यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार और हथियारों से लैस 2 अपराधियों ने सरारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कविन्द्र यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया। बदमाशों ने उन्हें पांच गोली मारी, जिससे गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बीजेपी नेता को मृत घोषित कर दिया।
South Delhi : फैशन डिजाइनर ने 4 को बीएमडब्लू से रौंदा, फरीदाबाद से गिरफ्तार, वीडियो वायरल गिरफ्तारी की मांग तेज इस सनसनीखेज और हाईप्रोफाइल हत्याकांड ( Sensational and high profile killings ) के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोग घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
इस घटना की जानकारी के बाद पटना पश्चिम के सिटी एसपी अशोक मिश्रा भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक सरारी पैक्स अध्यक्ष कविन्द्र यादव को पांच गोली लगी हैं। पुलिस सीसीटीवी फूटेज (Cctv footage ) खंगाल रही है। हालांकि हत्या किस वजह से की गई, यह कहना मुश्किल है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।