घायल हालत में ही प्रार्थी के पिता ने पूरी घटना के बारे में बताया कि रोशन साहू बहू के साथ बातचीत एवं हमेशा मृतक के घर आना-जाना करता था, जिसे मना करने के बाद भी 30 दिसंबर की रात 9 बजे उसके घर आया था। इसके बारे में बहू से पूछा कि मना करने के बाद भी रोशन साहू हमारे घर क्यों आया था। इसी बात पर से बहू के साथ विवाद हुआ।
CG Crime News: मिट्टी तेल छिड़ककर लगा दी आग
विवाद पर बहू अपनी मां एवं भाई को बैजलपुर बुलाकर अपने पुत्र को साथ लेकर मायके चली गई। मृतक की पत्नी एक सप्ताह पूर्व से अपनी बहन के यहां गई हुई है। घटना तारीख की रात में द्वारिका अकेला घर में सोया था। जब रात में 1 बजे बाथरूम जा रहा था, तभी घर के आंगन में गांव के रोशन साहू छिपकर बैठा हुआ था, जिसने उसके ऊपर प्लास्टिक डिब्बे में भरा
मिट्टी तेल छिड़ककर माचिस से जलाकर भाग गया। द्वारिका सेन को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए अपने परिजनों के साथ जिला अस्पताल बेमेतरा लेकर आया।
पुत्र चैतराम ने बताया कि पिता के अधिक जल जाने के कारण डॉक्टर के तत्काल रेफर करने पर 108 एम्बुलेंस से रायपुर ले जाकर इलाज के लिए भर्ती किया गया था, जहां पर 1 जनवरी की रात मौत हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।
हत्याकांड से दहला जिला
सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैजलपुर में बुजुर्ग पर मिट्टी तेल डालकर जलाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को
गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम बैजलपुर में 66 साल के द्वारिका सेन घर में 31 दिसंबर की रात मैदान जाने के लिए उठा। तभी गांव के रोशन साहू ने उस पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी, जिसके बाद घर में वृद्ध जली हालत में आंगन में पड़ा हुआ था।
आरोपी से पूछताछ करने के बाद एसडीओपी मनोज टिर्की व बेमेतरा थाना प्रभारी राजेश साहू पुलिस की टीम घटना स्थल पर आरोपी को लेकर गई थी, जहां पर वारदात से संबंधित जानकारी व साक्ष्य जुटाया गया। कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि उदल राम टांडेकर, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक देवेन्द्र साहू, मनीष मिश्रा, राहुल यादव, रामगोपाल निषाद आदि शामिल रहे।