आपको बता दें कि 7 साल पहले 16 दिसंबर की रात चलती बस में निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। शीर्ष अदालत ने चार आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है।
फांसी की भनक से बेहद तनाव में निर्भया के अपराधी, स्वास्थ्य में गिरावट और घटने लगा वजन
आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद केस के एक दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिठ्ठी लिखकर अपनी दया याचिका को वापस लेने की मांग की है।
दोषी विनय शर्मा की ओर से वकील एपी सिंह ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि उनको दया याचिका वापस लेने की इजाजत दी जाए।
चिठ्ठी में यह भी लिखा गया है कि गृह मंत्रालय ने जो दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी है, उसको विनय शर्मा को हस्ताक्षर नहीं है।
यहां तक कि विनय शर्मा के वकील ने इसे एक साजिश करार दिया है।
महाराष्ट्र: फडणवीस का खुलासा- इसलिए गए थे अजित के साथ, पवार-मोदी के बीच हुई यह बातचीत
हैदराबाद एनकाउंटर: ‘द ग्रेट खली’ ने पुलिस कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल, सरकार पर साधा निशाना
गौरतलब है कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक दिशा की गैंगरेप के बाद हत्या और उसके दोषियों के एनकाउंटर के बाद निर्भया गैंगरेप केस एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।
इसकी एक वजह यह भी है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस तरह के मामलों में दया याचिका के प्रावधान को समाप्त करने के प्रावधान का जिक्र किया था।