जितेंद्र कुमार अटल, रमेश चौधरी, रवि महावर, वेद प्रकाश भार्गव को गिरफ्तार किया। इनके पास से बैंक की 11 डायरियां, चार एटीएम कार्ड, तीन चेक बुक बरामद किए।
कालवाड़, करधनी, हरमाड़ा, बिंदायका एवं करणी विहार थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने साइबर फ्रॉड करने वालों से 7 लैपटॉप, 21 मॉनिटर, 10 सीपीयू, 5 एलईडी, 10 की बोर्ड, 5 माउस, 64 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, 67 एटीएम कार्ड, 17 बैंक पास बुक, 6 चेक बुक, 57 चार्जर, 2 पासपोर्ट, 11 एक्सटेंशन बोर्ड, पांच वाई-फाई राउटर, 14 एचडीएमआई केबल, 8 कनेक्टर, 3 सीसीटीवी कैमरे, 2 पावर बैंक, एक स्मार्ट वॉच, 21 हजार 230 रुपए नकद बरामद किए हैं।
जयपुर पश्चिम डीसीपी अमित बुढानिया ने बताया कि गत वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक जयपुर वेस्ट के थाना क्षेत्र में 9 करोड़ 27 लाख 27 हजार 830 करोड़ की राशि साइबर फ्रॉड से ठगी गई थी, जिसमें से 3 करोड़ 85 लाख 56 हजार 985 बैंकों के खातों में ब्लॉक करवाई गई और 1 करोड़ 86 लाख 63 हजार 990 रुपए की राशि शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए बरामद करवाई गई है।