scriptजयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 30 करोड़ के साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, 8 गैंग के 30 बदमाश गिरफ्तार | Cyber ​​fraud exposed in jaipur | Patrika News
बस्सी

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 30 करोड़ के साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, 8 गैंग के 30 बदमाश गिरफ्तार

साइबर फ्रॉड करने वाली आठ गैंग के 30 साइबर ठगों को दबोचकर करोड़ों का फ्रॉड करने के मामले का पर्दाफाश किया है।

बस्सीJan 13, 2025 / 05:18 pm

vinod sharma

Cyber ​​fraud exposed in jaipur

30 करोड़ के साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, 8 गैंग के 30 बदमाश गिरफ्तार

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस, डीएसटी और साइबर यूनिट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कालवाड़, करधनी सहित पांच थाना क्षेत्रों में दबिश देकर साइबर फ्रॉड करने वाली आठ गैंग के 30 साइबर ठगों को दबोचकर करोड़ों का फ्रॉड करने के मामले का पर्दाफाश किया है। साथ ही 2 नाबालिगों को निरुद्ध किया है। दावा है कि साइबर फ्रॉड के खिलाफ यह राज्य की बड़ी कार्रवाई है। गौरतलब है कि साइबर अपराधों के खिलाफ राजस्थान पत्रिका ने पत्रिका रक्षा कवच अभियान चला रखा है। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के सुपरविजन में टीम गठित की गई थी। टीम ने कालवाड़, बिंदायका, करधनी, हरमाड़ा व करणी विहार में बड़ी कार्रवाई 30 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है व इनके खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज किए हैं। अनुसंधान में पुलिस को करीब 30 करोड़ का फ्रॉड करने के सबूत मिले। कार्रवाई के दौरान 135 बैंक अकाउंट, 64 यूपीआई आईडी, 20 एटीएम व बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन को सील करवाया गया।
इन थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार: करधनी थाना…
जितेंद्र कुमार अटल, रमेश चौधरी, रवि महावर, वेद प्रकाश भार्गव को गिरफ्तार किया। इनके पास से बैंक की 11 डायरियां, चार एटीएम कार्ड, तीन चेक बुक बरामद किए।
कालवाड़ थाना : बाबा बनकर भविष्य बताकर, पूजा पाठ कर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने के मामले में विक्रम भार्गव, विकास कुमार, सचिन भार्गव को गिरफ्तार कर 18 मोबाइल, 11 चार्जर, 21230 रुपए जब्त किए हैं।
हरमाड़ा थाना : गजेंद्र कुमार सैनी। आरोपी कंप्यूटर व इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट और अन्य गेमिंग पर सट्टा लगाकर ऑनलाइन फ्रॉड करता था।

बिंदायका थाना : विष्णु सैनी, गुरु प्रताप सिंह, गुरप्रीत सिंह, राम रतन सैनी, कमलेश कुमार जाट, राकेश जाट, विशाल दीप सिंह, विनोद महाथा, रोहित वाधवानी, राज वाधवानी, साहिल परपयानी, सिद्धार्थ गौतम, राहुल रंगवानी, विशाल निर्वाण, शुभम गाबवानी को गिरफ्तार किया है।
करणी विहार थाना : मुकेश कुमार जाट, राहुल कुमार, सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, सुनील बराला, सुरेंद्र खींचड़, गणेश डुडी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों से यह हुआ बरामद…
कालवाड़, करधनी, हरमाड़ा, बिंदायका एवं करणी विहार थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने साइबर फ्रॉड करने वालों से 7 लैपटॉप, 21 मॉनिटर, 10 सीपीयू, 5 एलईडी, 10 की बोर्ड, 5 माउस, 64 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, 67 एटीएम कार्ड, 17 बैंक पास बुक, 6 चेक बुक, 57 चार्जर, 2 पासपोर्ट, 11 एक्सटेंशन बोर्ड, पांच वाई-फाई राउटर, 14 एचडीएमआई केबल, 8 कनेक्टर, 3 सीसीटीवी कैमरे, 2 पावर बैंक, एक स्मार्ट वॉच, 21 हजार 230 रुपए नकद बरामद किए हैं।
3 करोड़ से अधिक की राशि करवाई ब्लॉक…
जयपुर पश्चिम डीसीपी अमित बुढानिया ने बताया कि गत वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक जयपुर वेस्ट के थाना क्षेत्र में 9 करोड़ 27 लाख 27 हजार 830 करोड़ की राशि साइबर फ्रॉड से ठगी गई थी, जिसमें से 3 करोड़ 85 लाख 56 हजार 985 बैंकों के खातों में ब्लॉक करवाई गई और 1 करोड़ 86 लाख 63 हजार 990 रुपए की राशि शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए बरामद करवाई गई है।

Hindi News / Bassi / जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 30 करोड़ के साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, 8 गैंग के 30 बदमाश गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो