सोनिया गांधी के निशाने पर भाजपा, कहा- संकट के समय फैलाया नफरत का वायरस
साद के करीबी इशारों इशारों में उसकी गिरफ्तारी ना होने के पीछे अंतरराष्ट्रीय दबाव की भी बात करते हैं। मौलाना साद के रसूख का हवाला देकर वह गिरफ्तारी पर जमातियों के चुपचाप नहीं बैठेने की भी धमकी देते हैं। गौरतलब है कि मार्च के शुरुआती हफ्ते में तबलीगी मरकज की बिल्डिंग में एक इज्तिमा का आयोजन हुआ था। जिसमें 70 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, इंडोनेशिया सहित कई देशों से जमाती यहां आए थे। इसका दक्षिण एशिया में भी खासा प्रभाव है और यहां जमातीओं की संख्या लाखों में है।
लॉकडाउन में HRD मंत्रालय का बड़ा कदम, कक्षा 6 से 8 के लिए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर की जारी
गृह मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार तबलीगी मरकज का मुखिया को पकडऩे के लिए स्पेशल टीमें काम पर लगी है। गौरतलब है की क्राइम ब्रांच के बार बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर भी मौलाना साद सामने नहीं आ रहा है क्राइम ब्रांच ने साद से 26 सवाल भी किए थे, जिसका जवाब अभी तक नहीं आया है। साद के प्रवक्ता बार-बार जरूरी कागजात ना होने का बहाना बनाकर बचने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब गृह मंत्रालय को पूरी सूचना मिल चुकी है कि साद कहां छुपा हुआ है। जल्दी ही वह money-laundering मामले, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की तमाम धाराओं के तहत गिरफ्तार होगा।ईडी ने लेनदेन से जुड़े दस्तावेज खंगालना शुरु कर दिया।
लॉकडाउन में गरीबों का अन्नदाता बना ‘मुंबई रोटी बैंक’, रोजाना 35,000 लोगों को खिला रहा खाना
दिल्ली पुलिस ने अब तक एफआईआर में कुल आठ धाराएं शामिल कर दी हैं। जिनमें धारा 188, 270, 270, 271, 336, 308, 304 और 120 बी है। क्राइम ब्रांच ने मेवात स्थित मरकज के पहले अड्डे पर भी जाकर जांच पड़ताल की है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के शामली के कांधला थाना स्थित साद के बड़े फार्म हाउस की भी पड़ताल की है। 21 सदस्यों की क्राइम ब्रांच की टीम ने कुछ जरूरी दस्तावेज भी जप्त किए हैं। वहां से साद के कुछ करीबियों को भी उठाया गया है।