scriptमहाराष्ट्र: साधुओं की मॉब लिंचिंग पर बोले गृह मंत्री अनिल देशमुख,  दूसरे धर्म के नहीं थे हमलावर | Maharashtra: Home Minister Anil Deshmukh said on mob lynching of sadhus were not attackers of other religion | Patrika News
क्राइम

महाराष्ट्र: साधुओं की मॉब लिंचिंग पर बोले गृह मंत्री अनिल देशमुख,  दूसरे धर्म के नहीं थे हमलावर

महाराष्ट्र सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए
घटना को सांप्रदायिक रंग देने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई
200 लोगों की भीड़ ने दो साधु और एक ड्राइवर की हत्या की, 110 गिरफ्तार

Apr 20, 2020 / 10:55 am

Dhirendra

905eefc6-bd3d-4d44-a8b6-51634f5870c0.jpg
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधु और एक ड्राइवर की मॉब लिंचिंग ( Mob Lynching ) में पीट पीटकर हत्या की घटना के बाद राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ( Home Minister Anil Deshmukh ) ने कहा कि इस मामले में अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग होने के कारण इनमें से 9 को जुवेनाइल होम भेजा गया है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस घटना के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पालघर की घटना में जो लोग मारे गए और जिन्होंने हमला किया, वह अलग-अलग धर्मों के नहीं थे। उन्होंने घटना की जांच का आदेश दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना को किसी से सांप्रदायिक रंग नहीं देने की भी चेतावनी दी।
Coronavirus: लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय में आज से शुरू होगा कामकाज, सरकारी

उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों पर करीबी नजर रख रही है, जो इस घटना के जरिए समाज में वैमनस्य पैदा करना चाहते हैं। देशमुख ने ट्वीट कर बताया है कि सूरत जा रहे तीन लोगों की पालघर में हुई हत्या में संलिप्त 110 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हत्या के मामले में मैंने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। लेकिन उन्होंने कहा कि बेवजह प्रदेश में धार्मिक विवाद निर्माण करनेवालों पर पुलिस को कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि आरोपितों को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Lockdown 2.0: आज से देशभर में लॉकडाउन से राहत, दिल्ली-NCR छूट से बाहर
पालघर की घटना को लेकर संत समाज में रोष व्याप्त है, जबकि बीजेपी ने इसकी जांच की मांग करते हुए पुलिस को कठघरे में खड़ा किया है। महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर इस घटना को सभ्य समाज पर कलंक बताया है।
बता दें कि पालघर जिले में करीब 200 लोगों की भीड़ ने चोर होने के शक में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बाद में इनमें से 2 लोगों के साधु होने की पुष्टि हुई, जबकि तीसरा शख्स ड्राइवर बताया गया। यह घटना उस समय हुई, जब गुरुवार रात ये लोग मुंबई के कांदीवली से कार में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे। घटना को लेकर विपक्ष, उद्धव सरकार पर लगातार हमलवार है।

Hindi News / Crime / महाराष्ट्र: साधुओं की मॉब लिंचिंग पर बोले गृह मंत्री अनिल देशमुख,  दूसरे धर्म के नहीं थे हमलावर

ट्रेंडिंग वीडियो