scriptएसयूवी से आया बदमाश, फर्जी ऑनलाइन पेमेंट कर सोने की चेन ले भागा | The miscreant came in an SUV, showed the chain and ran away after making a fake online payment. The miscreant came in an SUV, made a fake online payment and ran away with the gold chain. The miscreant came in an SUV, showed the chain and ran away after making a fake online payment. | Patrika News
जयपुर

एसयूवी से आया बदमाश, फर्जी ऑनलाइन पेमेंट कर सोने की चेन ले भागा

जयपुर. वैशाली नगर थाना इलाके में मंगलवार रात एक शातिर बदमाश ज्वैलरी दुकान पर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट कर सोने की चेन लेकर फरार हो गया।

जयपुरNov 14, 2024 / 11:57 am

Lalit Tiwari

जयपुर. वैशाली नगर थाना इलाके में मंगलवार रात एक शातिर बदमाश ज्वैलरी दुकान पर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट कर सोने की चेन लेकर फरार हो गया। दुकान के मालिक ने उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन बदमाश कार में बैठकर भाग निकला। यह पूरा घटनाक्रम दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।दुकान मालिक सुनील खण्डेलवाल ने पुलिस को बताया कि आम्रपाली सर्कल पर उनका ज्वैलरी का कारोबार है। मंगलवार को एक युवक अपनी पत्नी के लिए सोने की चेन लेने आया और 74,270 रुपए कीमत की चेन पसंद की। इसके बाद उसने फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिये भुगतान का दावा किया, लेकिन जब दुकान मालिक ने बताया कि उनके खाते में पैसे नहीं आए, तो बदमाश काउंटर पर रखी चेन उठाकर भाग गया।
सुनील के बेटे ने बदमाश को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन उसने कार चालक को तेजी से चलाने को कहा और हाथ छुड़ाकर भाग गया। बदमाश एक एसयूवी में था और पुलिस आसपास के फुटेज को चैक कर रही है, लेकिन अभी तक कार का नंबर नहीं मिल पाया है।

Hindi News / Jaipur / एसयूवी से आया बदमाश, फर्जी ऑनलाइन पेमेंट कर सोने की चेन ले भागा

ट्रेंडिंग वीडियो