इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अप्रैल से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA की कस्टडी में है। NIA उससे खालिस्तानी फंडिंग के एक केस में पूछताछ कर रही थी। जिसमें उसने कई बड़े खुलासे किए हैं। पूछताछ के बाद NIA ने विश्नोई से मिली जानकारियों को गृह मंत्रालय को दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, “उसने NIA के अधिकारियों को बताया कि वह शराब डीलरों, कॉल सेंटर के मालिकों, दवा सप्लायर और रियल एस्टेट व्यवसायियों से हर महीने 2.5 करोड़ रुपये की वसूली करता है।” उसने यह भी दावा किया कि इन दिनों कई नेताओं और बिजनेसमैन्स ने उसे धमकी भरा कॉल करने के लिए मोटी रकम देते हैं। इसके बाद उन्हें आसानी से पुलिस प्रोटेक्शन मिल जाती है।
Bengal Panchayat polls: भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प, 1 की मौत, 6 घायल
खालिस्तान के खिलाफ विश्नोईसूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि वह खालिस्तान के खिलाफ है। वह डी कंपनी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भी है।