अंबिकापुर. रघुनाथपुर पुलिस ने शनिवार को 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 2 विक्रेता व 2 खरीदार शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 37 किलो गांजा जब्त (Hemp smuggling) किया है, जिसकी कीमत 7.40 लाख रुपए बताई जा रही है। गांजा खरीद-बिक्री के दौरान 2 लग्जरी कार का उपयोग किया गया था, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 आई फोन, 9 मोबाइल, 87 हजार रुपए नकद सहित कुल लगभग 30 लाख रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक आरएन पटेल को 16 नवंबर को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कार क्रमांक सीजी 13 एजी 0995 से नरेश यादव व मो. सद्दाम नामक 2 युवक भारी मात्रा में गांजा (Hemp smuggling) लेकर पत्थलगांव के रास्ते आ रहे हैं। वे ग्राम सिलसिला के पास दूसरे कार क्रमांक सीजी 14 एमएस 0241 के संजय पटेल व प्रेम प्रकाश को गांजा सप्लाई करने वाले हैं।
मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी ने टीम के साथ ग्राम सिलसिला में घेराबंदी की। यहां दोनों कार में सवार कुल 4 लोग गांजे की खरीद-बिक्री करते पाए गए। पुलिस ने जब चारों को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली तो 37 किलो गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। जब्त गांजे की कीमत 7.40 लाख रुपए बताई जा रही है।
मामले में पुलिस ने आरोपी मो. सद्दाम पिता मो. हनीफ 32 वर्ष निवासी शांतिनगर थाना पत्थलगांव जशपुर, नरेश यादव पिता मोहन यादव 36 वर्ष ग्राम तुरखामा थाना पत्थलगांव, संजय पटेल पिता मिश्री लाल पटेल 33 वर्ष निवासी धुमाडांड चौकी रेवटी थाना चंदौरा जिला सूरजपुर एवं प्रेम प्रकाश पटेल पिता स्व. नारद प्रसाद पटेल 42 वर्ष निवासी परसडीहा थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
दो कार व आई फोन सहित रुपए भी जब्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 कार, गांजा खरीद-बिक्री (Hemp smuggling) से मिले नगद 87 हजार रुपए, 1 नग आई फोन व 9 नग मोबाइल जब्त किया है। जब्त सामग्रियों की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, संजय नागेश, आरक्षक अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, जितेश साहू, अशोक यादव, रमेश राजवाड़े, लालदेव सिंह, राकेश एक्का, अरविन्द तिवारी, बहादुर एक्का, हरिलाल व प्रदीप तिर्की सक्रिय रहे।
गांजा तस्कर (Hemp smuggling) आरोपी सद्दाम व नरेश पत्थलगांव से गांजा लेकर कार से ग्राम सिलसिला आए थे। यहां संजय पटेल व प्रेम प्रकाश पटेल को देने वाले थे। ये दोनों कार से ग्राम सिलसिला में लेने पहुंचे थे। जहां पुलिस ने चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
Hindi News / Ambikapur / Hemp smuggling: लग्जरी कार में भरा हुआ था 7.40 लाख रुपए का गांजा, 2 तस्कर समेत 4 आरोपी गिरफ्तार