सुरु सिंचाई परियोनजा को उड़ाने की साजिश बता दें कि 20 मई को भी झारखंड के खरसावां के नक्सल प्रभावित हुडांगदा क्षेत्र में सुरु सिंचाई परियोजना की साइट पर घात लगाकर नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना में दोनों तरफ से आधे घंटे तक हुई फायरिंग में सैफ व झारखंड पुलिस के तीन जवान घायल हुए थे। इतना ही नहीं नक्सलियों ने एक के बाद एक 3 सीरियल ब्लास्ट कर परियोजना स्थल पर सुरक्षा में तैनात जवानों के वाहन को उड़ाने का प्रयास किया था।
पश्चिम बंगाल: 24 परगना के भाटपारा में BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या भाजपा दफ्तर पर हमला इससे पहले तीन मई को झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला स्थित भाजपा दफ्तर में माओवादियों ने आईईडी विस्फोट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के मुताबिक चार हथियारबंद लोग भाजपा दफ्तर आए और अंदर सो रहे दो-तीन व्यक्तियों को बाहर निकालकर आईईडी धमाका कर दिया। हालांकि धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।