धोलका डिवीजन के उपाधीक्षक पी एन प्रजापति ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना बुधवार देर रात 12.45 बजे राजकोट-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर बगोदरा की ओर भामसरा गांव के पास हुई। बगोदरा की ओर से कपड़े के रोल लेकर आ रहा एक मिनी ट्रक भीमसरा गांव के पास डिवाइडर से टकराया और अनियंत्रित होते हुए रोड के दूसरी ओर जा गिरा। दूसरी तरफ बावला की ओर से आ रहे एक अन्य मिनी ट्रक व उसके पीछे दूसरे मिनी ट्रक तथा सीमेंट भरे वाहन के साथ टकराते हुए पलट गया।
एक मिनी ट्रक का चालक जख्मी, अन्य दो वाहन चालक बचे
इस दुर्घटना में बावला की ओर से आ रहे मिनी ट्रक के चालक जूनागढ़ निवासी जिग्नेश वाजा (32) के सिर, हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सोला सिविल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक जाम खुलवाया और यातायात को बहाल कराया।
मिनी ट्रक टकराते ही बनी आग का गोला
डिवाइडर से टकराने के बाद रोड कूदकर दूसरी दिशा से आ रही अन्य मिनी ट्रक से टकराते ही दोनों मिनी ट्रकों में आग लग गई। पीछे से आ रहा एक अन्य मिनी ट्रक और वाहन भी आग की चपेट में आगए। इससे चारों वाहन जल गए। सूचना मिलते ही बावला और धोलका नगरपालिका की फायरब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।