scriptबगोदरा के पास भीषण सड़क दुर्घटना, 4 वाहनों में लगी आग, 2 की मौत | Patrika News
अहमदाबाद

बगोदरा के पास भीषण सड़क दुर्घटना, 4 वाहनों में लगी आग, 2 की मौत

अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर हादसा: केबिन में ही झुलसने से दोनों की गई जान, मृतकों में एक राजसमंद का रहने वाला, डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर रोड पार कर दूसरी साइड वाहनों से टकराया मिनी ट्रक

अहमदाबादDec 26, 2024 / 09:47 pm

nagendra singh rathore

Fire
अहमदाबाद. राजकोट-अहमदाबाद नेशनल हाईवे नंबर 47 पर बगोदरा के पास बुधवार देर रात भीषण वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य वाहन चालक जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद वाहनों में आग लग गई, जिसकी चपेट में चार वाहन आ गए।टक्कर और आग इतनी भीषण थी कि मिनी ट्रक के चालक और उसमें सवार व्यक्ति केबिन से बाहर ही नहीं निकल पाए और झुलसने के चलते केबिन में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में एक मिनी ट्रक का चालक कमल सिंह भी शामिल है जो राजस्थान के राजसमंद जिले में राजवा पटेल का वाडिया निवासी बताया जाता है। वहीं दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
धोलका डिवीजन के उपाधीक्षक पी एन प्रजापति ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना बुधवार देर रात 12.45 बजे राजकोट-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर बगोदरा की ओर भामसरा गांव के पास हुई। बगोदरा की ओर से कपड़े के रोल लेकर आ रहा एक मिनी ट्रक भीमसरा गांव के पास डिवाइडर से टकराया और अनियंत्रित होते हुए रोड के दूसरी ओर जा गिरा। दूसरी तरफ बावला की ओर से आ रहे एक अन्य मिनी ट्रक व उसके पीछे दूसरे मिनी ट्रक तथा सीमेंट भरे वाहन के साथ टकराते हुए पलट गया।

एक मिनी ट्रक का चालक जख्मी, अन्य दो वाहन चालक बचे

इस दुर्घटना में बावला की ओर से आ रहे मिनी ट्रक के चालक जूनागढ़ निवासी जिग्नेश वाजा (32) के सिर, हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सोला सिविल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक जाम खुलवाया और यातायात को बहाल कराया।

मिनी ट्रक टकराते ही बनी आग का गोला

डिवाइडर से टकराने के बाद रोड कूदकर दूसरी दिशा से आ रही अन्य मिनी ट्रक से टकराते ही दोनों मिनी ट्रकों में आग लग गई। पीछे से आ रहा एक अन्य मिनी ट्रक और वाहन भी आग की चपेट में आगए। इससे चारों वाहन जल गए। सूचना मिलते ही बावला और धोलका नगरपालिका की फायरब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Hindi News / Ahmedabad / बगोदरा के पास भीषण सड़क दुर्घटना, 4 वाहनों में लगी आग, 2 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो