scriptमौसम ने ली करवट, आज कुछ भागों में आंधी, ओले और बारिश का ऑरेंज अलर्ट | Patrika News
अहमदाबाद

मौसम ने ली करवट, आज कुछ भागों में आंधी, ओले और बारिश का ऑरेंज अलर्ट

गुजरात में मौसम ने गुरुवार को करवट ली है। शुक्रवार को राज्य के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ ओले और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

अहमदाबादDec 26, 2024 / 10:20 pm

Omprakash Sharma

कांकरिया कार्निवल में भी दिखा बारिश

गुजरात में मौसम ने गुरुवार को करवट ली है। शुक्रवार को राज्य के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ ओले और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।गुरुवार को अहमदाबाद समेत विविध हिस्सों में धुंध और बादलों की आवाजाही के बीच धूप-छांव का दौर रहा। इस बीच रात को अहमदाबाद शहर के कुछ-कुछ भागों में हल्की बूंदाबांदी हुई। सरसपुर, मणिनगर बापूनगर, अमराईवाडी समेत कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य के छोटा उदेपुर, नर्मदा, डांग और तापी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और ओले के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस बीच 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से सतही हवा चलने के भी आसार हैंं। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और ओले के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से सतही हवा चलने की संभावना है। शनिवार को यलो अलर्ट जारी किया गया है।

न्यूनतम तापमान में वृद्धि

बादलों की आवाजाही के बीच गुरुवार को न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। शनिवार को भी इस तरह का तापमान रह सकता है। कच्छ जिले के नलिया में राज्य का सबसे कम 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भुज में 10.9, राजकोट में 11, डीसा में 15.3, गांधीनगर में 17.8, सूरत में 18.4, अहमदाबाद में 18.6 तथा वडोदरा में 19 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इन सभी जगहों पर बुधवार की तुलना में अधिक है।

अगले दिनों में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि रविवार से राज्य के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है। इसके बाद अगले दिनों में सर्दी बढ़ सकती है। संभावना है कि अगले दिनों में उत्तर भारत की सर्दी का असर भी गुजरात में महसूस किया जाएगा।

कांकरिया कार्निवल में दिखा असर

कांकरिया कार्निवल में बूंदाबांदी होने के चलते स्टेज कार्यक्रमों में बैठे दर्शक भीगने से बचने के लिए भागते नजर आए। हालांकि बाद में बारिश रुक गई।

Hindi News / Ahmedabad / मौसम ने ली करवट, आज कुछ भागों में आंधी, ओले और बारिश का ऑरेंज अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो