धार्मिक क्रिया के लिए रोका
पुलिस के सीनियर आॅफिसर के अनुसार मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली 19 वर्षीय यह युवती वडोदरा में रहती है। युवती ने सूरत के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था, जिसमे आरोप लगाया गया था कि जैन मुनि ने एक अक्टूबर को सूरत के नानपुरा टीमलियावाड में उसके साथ रेप किया था। युवती ने बताया था कि वह अपने परिजनों के साथ उनके पास धार्मिक प्रसंग के लिए जैन मुनि के पास आई थी। युवती का आरोप है कि जैन मुनि इन दिनों सूरत में चातुमार्स कर रहे हैं और उन्होंने उसको धार्मिक क्रिया के लिए रात में रुकने को कहा था, जिसके बाद उन्होंने युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। युवती की शिकायत पर शुक्रवार को ही यहां अठवा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई।
मेडिकल में रेप की पुष्टि
वहीं पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को न्यू सिविल हॉस्पिटल में भेजा। मेकिडल जांच रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो गई है। इस सनसनीखेज मामले के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। जांच के चलते पुलिस ने दिगंबर जैन समुदाय से संबंधित आरोपी पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है। हालांकि जैन मुनी के समर्थन में उतरे सूरत के जैन समुदाय के कुछ संगठनों ने यहां प्रदर्शन भी किया।