दरअसल, इशरत जहां ( BJP leader Ishrat Jahan ) दो दिन पूर्व हावड़ा में डबसन रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में आयोजित हनुमान चालिसा पाठ ( Ishrat Jahan Hanuman Chalisa issue ) में शामिल हुई थीं। इसके बाद से ही इशरत को निशाना बनाया जा रहा है। अब इशरत के मकान मालिक मनाजीर हुसैन ने उनको घर खाली करने का फरमान सुनाया है।
एस जयशंकर: बेकसूर हैं कुलभूषण जाधव, जल्द रिहा करे पाकिस्तान
यही नहीं घर खाली करने के साथ ही ( BJP leader Ishrat Jahan ) इशरत को जान से मारने की धमकी भी मिली है। इससे घबराई इशरत ने पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर बुधवार को इशरत के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई और उसके खिलाफ नारेबाजी करने लगी। इस दौरान भीड़ ने इशरत पर घर छोड़कर जाने का दबाव भी बनाया।
जान की धमकी के अलावा इशरत ( BJP leader Ishrat Jahan ) के पड़ोसियों ने भी उनके हनुमार चालीस पाठ ( Ishrat Jahan Hanuman Chalisa issue ) में भाग लेने को गलत बताया है। उनका कहना है कि इशरत जहां ने बुरखा (हिजाब) पहन कर मंदिर में प्रवेश किया है, जो पूरी तरह से गलत है।
बाढ़ से बेहाल असम और बिहार, 100 के करीब पहुंचा मौत का आकंड़ा, बिगड़े हालात
दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा ने मंगलवार को हावड़ा में हनुमान चालीसा पाठ के समय पुलिस द्वारा डाली गई बाधा को लेकर विरोध में प्रदर्शन किया।