जम्मू—कश्मीर के कारगिल में जारी एडवाइजरी, मोबाइल स्विच ऑफ न रखें अधिकारी
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ( Indian Army ) की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार पाक सेना सफेद झंडे के साथ आकर आतंकियों के शव ले जा सकती है। वहीं, पाकिस्तान ने भारतीय सेना के प्रस्ताव का अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराया जैश का आतंकी जीनत नाइकू
वहीं, पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय सेना ( Indian Army ) नियंत्रण रेखा ( LoC ) पर क्लस्टर बम का इस्तेमाल कर रही है। पाकिस्तान के जवाब में भारतीय सेना ने कहा कि एलओसी पर घुसपैठ को नाकाम करने के लिए पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की जा रही हैं।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का अलर्ट, एडवाइजरी जारी होने के बाद वापस लौटने लगे श्रद्धालु
आपको बता दें कि भारतीय सेना ( Indian Army ) ने कहा था कि पाक सेना नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों को घुसपैठ कराने का प्रयास कर रही है। इस दौरान LoC पर गोलीबारी और गोलाबारी का इस्तेमाल किया जा रहा है।