scriptफिल्‍म डायरेक्‍टर साजिद खान आईएफटीडीए से निलंबित, यौन शोषण का एक और आरोप | IFTDA Sajid Khan for one year over sexual harassment complaints | Patrika News
क्राइम

फिल्‍म डायरेक्‍टर साजिद खान आईएफटीडीए से निलंबित, यौन शोषण का एक और आरोप

एक्ट्रेस के यौन शोषण के आरोपों से घिरे फिल्‍म निदेशक साजिद खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

Dec 12, 2018 / 10:06 am

Mohit sharma

Sajid Khan

फिल्‍म डायरेक्‍टर साजिद खान से आईएफटीडीए निलंबित, यौन शोषण का एक आरोप

नई दिल्ली। एक्ट्रेस के यौन शोषण के आरोपों से घिरे फिल्‍म निदेशक साजिद खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इन आरोपों के चलते इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन (आईएफटीडीए) से एक साल के निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि निदेशक साजिद खान पर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा और सिमरन सूरी ने शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद अब फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने भी उनपर शोषण का आरोप लगाया है।

अमित शाह ने केसीआर को दी जीत की बधाई, इन राज्यों में भी बड़ा फेरबदल

https://twitter.com/hashtag/MeToo?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

तेलंगाना: ममता, नीतीश और कुमारस्वामी ने दी केसीआर को बधाई, तीन राज्यों में कांग्रेस आगे

आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निदेशक और फराह खान के भाई साजिद खान पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं। मशहूर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा और सिमरन सूरी के बाद अब फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने भी उनके पर शोषण के आरोप जड़े हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अहाना ने बताया कि साजिद ने एक बार उन्हें अपने घर पर बुलाया था।

सोनिया ने तीन राज्यों में कांग्रेस की बढ़त का राहुल को दिया श्रेय, अंतिम परिणाम का इंतजार

एक्ट्रेस का आरोप है कि साजिद के बुलाने पर जब वह उनके घर पहुंची तो डायरेक्टर ने उनको उस कमरे में बुलाया जहां काफी अंधेरा था। आरोप है कि कमरे में डायरेक्टर ने उनसे पर्सनल सवाल पूछने शुरू कर दिए और कहा कि मैं तुम्हे बारे में जानना चाहता हूं। एक्ट्रेस के अनुसार उसने डायरेक्टर से बाहर बैठक कर बात करने को कहा। इस पर उन्होंने कहा कि बाहर उनकी मां है। इसलिए बातचीत ढंग से नहीं हो पाएगी। इसके बाद एक्ट्रेस के काफी कहने के बाद साजिद ने कमरे की लाइट आॅन की। एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद साजिद ने उनसे जो सवाल पूछा उसको सुनकर उनका सिर चकरा गया। साजिद ने एक्ट्रेस से पूछा कि अगर वह उनको एक अरब रुपए दें तो क्या वह कुत्ते के साथ सेक्स करेंगी? डायरेक्टर के मुंह से ऐसी बात सुनकर एक्ट्रेस काफी सहम गई और हैरान हो गई।

Hindi News / Crime / फिल्‍म डायरेक्‍टर साजिद खान आईएफटीडीए से निलंबित, यौन शोषण का एक और आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो