scriptबुजुर्ग से सरेराह 2 लाख 72 हजार रुपए की लूट, बाइक की चाबी भी छीन लेगए | 2 lakh 72 thousand rupees looted from an old man in broad daylight, bike keys were also snatched away | Patrika News
अलवर

बुजुर्ग से सरेराह 2 लाख 72 हजार रुपए की लूट, बाइक की चाबी भी छीन लेगए

अलवर में सदर थाना क्षेत्र के राजगढ़ रोड से बाइक सवार तीन बदमाश एक व्यक्ति से 2 लाख 72 हजार रुपए लूट कर ले गए।

अलवरJan 12, 2025 / 12:27 pm

Rajendra Banjara

Alwar Crime News: अलवर में सदर थाना क्षेत्र के राजगढ़ रोड से बाइक सवार तीन बदमाश एक व्यक्ति से 2 लाख 72 हजार रुपए लूट कर ले गए। घटना 10 जनवरी को सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। पीड़ित रमेश चन्द वर्मा (52) निवासी चिमरावली सिख थाना लक्ष्मणगढ़ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 9 जनवरी को उसने अपना एक प्लॉट राजू कोली निवासी राजगढ़ को बेचा था।

बाइक की चाबी भी ले गए

इसके बाद रात को अलवर में ही अपने रिश्तेदार रामजीलाल के घर रुका था। अगले दिन सुबह करीब साढ़े 6 बजे वह 2 लाख 72 हजार रुपए मोटर साइकिल के बैग में रखकर अपने घर के लिए निकला था। इस बीच राजगढ़ रोड पर स्थित एक होटल और पेट्रोल पंप के समीप पीछे से बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद बाइक के थैले में रखे 2 लाख 72 हजार रुपए और उसकी बाइक की चाबी लूटकर ले गए।

यह भी पढ़ें:
अलवर शहर में टाइगर: पहाड़गंज मोहल्ले में लगातार मूवमेंट से लोगों में दहशत

Hindi News / Alwar / बुजुर्ग से सरेराह 2 लाख 72 हजार रुपए की लूट, बाइक की चाबी भी छीन लेगए

ट्रेंडिंग वीडियो