scriptहरियाणा: कांग्रेस ने जारी कि 6 उम्मीदवारों की अंतिम सूची, BJP-JJP कार्यकर्ता भिड़े | Haryana Assembly election: BJP and BJP workers clash in Nuh | Patrika News
क्राइम

हरियाणा: कांग्रेस ने जारी कि 6 उम्मीदवारों की अंतिम सूची, BJP-JJP कार्यकर्ता भिड़े

हरियाणा में चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में जंग
कांग्रेस ने जारी कि 6 उम्मीदवारों की अंतिम सूची

Oct 03, 2019 / 02:04 pm

Mohit sharma

आज Sonia Gandhi करेंगी Parliament Strategic Group बैठक की अध्‍यक्षता, संसदीय सत्र पर होगी चर्चा

आज Sonia Gandhi करेंगी Parliament Strategic Group बैठक की अध्‍यक्षता, संसदीय सत्र पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है।

इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को 84 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।

इसमें गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हुड्डा सहित 17 निवर्तमान विधायकों में से 16 को दोबारा टिकट दिया गया है।

वहीं, हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग के बीच नेताओं में हाथापाई और मारपीट की खबर सामने आई है।

यहां गुरुवार को नूंह में भाजपा और जननायक जनता पार्टी ( JJP) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं। इस मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया।

दिल्ली: रामलीला में परशुराम बने सांसद मनोज तिवारी, देखें यह वीडियो

 

https://twitter.com/hashtag/HaryanaAssemblyPolls?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट व तोड़फोड़ में भाजपा और जेजेपी की लगभी आधा दर्जन गाडियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

जिसके मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा में इस महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

राज्य में 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर चोरी, आरोपी ने चुराए कई अहम दस्तावेज

fg.png

राम विलास पासवान ने अमिताभ से कहा, सच बोलने पर सेलिब्रिटी को कोई खतरा नहीं

कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हुड्डा सहित 17 निवर्तमान विधायकों में से 16 को दोबारा टिकट दी गई है।

Hindi News / Crime / हरियाणा: कांग्रेस ने जारी कि 6 उम्मीदवारों की अंतिम सूची, BJP-JJP कार्यकर्ता भिड़े

ट्रेंडिंग वीडियो