इसमें गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हुड्डा सहित 17 निवर्तमान विधायकों में से 16 को दोबारा टिकट दिया गया है।
वहीं, हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग के बीच नेताओं में हाथापाई और मारपीट की खबर सामने आई है।
यहां गुरुवार को नूंह में भाजपा और जननायक जनता पार्टी ( JJP) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं। इस मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया।
दिल्ली: रामलीला में परशुराम बने सांसद मनोज तिवारी, देखें यह वीडियो
जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट व तोड़फोड़ में भाजपा और जेजेपी की लगभी आधा दर्जन गाडियों को भारी नुकसान पहुंचा है।
जिसके मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा में इस महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
राज्य में 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर चोरी, आरोपी ने चुराए कई अहम दस्तावेज
राम विलास पासवान ने अमिताभ से कहा, सच बोलने पर सेलिब्रिटी को कोई खतरा नहीं
कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हुड्डा सहित 17 निवर्तमान विधायकों में से 16 को दोबारा टिकट दी गई है।