बता दें कि पुलिस ने शंकर नगर के द माइंड वैलनेस स्पा सेंटर में छापेमारी की। वहां स्पा मैनेजर थर्ड जेंडर आशियाना से के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन जब्त किया है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालक पिंटू जायसवाल फरार चल रहा है। छापेमारी के दौरान कई लड़कियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
Crime News: दो युवकों ने स्टूडेंट को किडनैप कर बंदूक के दम पर किया रेप, पीड़िता निकली 5 महीने की गर्भवती
दो स्पा सेंटर में हुई छापेमारीगौरतलब है कि पुलिस ने रायपुर के ब्लू मून स्पा सेंटर और द माइंड वैलनेस स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां स्पा की आड़ में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। दोनों जगह की कार्रवाई में पुलिस ने 13 लड़कियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है और इस रैकेट में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।