क्राइम

मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भतीजा गिरफ्तार, देश छोड़ने की कर रहा था तैयारी

Dawood Ibrahim’s nephew Rizwan गिरफ्तार
पुलिस ने रिजवान को वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया
रिजवान, दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर का बेटा

Jul 18, 2019 / 02:03 pm

Mohit sharma

मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का भतीजा गिरफ्तार, देश छोड़ने की कर रहा था तैयारी

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस ( Mumbai police ) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान कासकर ( Dawood Ibrahim’s nephew Rizwan ) को गिरफ्तार किया है। रिजवान पर वसूली करने का आरोप है। गौरतलब है कि रिजवान, दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर ( Iqbal Kaskar ) का बेटा है। अवैध वसूली मामले में पुलिस लंबे समय से उसकी धरपकड़ में लगी थी। गुरुवार को पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार कर लिया।

https://twitter.com/ANI/status/1151754907994791936?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस को एक और सफलता

इससे पहले पुलिस ने अफरोज वडारिया उर्फ अहमद रजा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह कार्रवाई दाऊद इब्राहिम ( Dawood Ibrahim ) और छोटा शकील ( chhota shakeel ) के खिलाफ जांच के दौरान की थी।

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार वडारिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया था, जिसके आधार पर उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, अनधिकृत कॉलोनी के मकानों की अब होगी रजिस्ट्री

अधिकारियों के अनुसार वडारिया छोटा शकील ( chhota shakeel ) का करीबी सहयोगी था और उसके लिए हवाला लेनदेन का काम करता था।

जैसे ही वह मुंबई पहुंचा, उसे हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया। वडारिया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ( Dawood Ibrahim ) और छोटा शकील की सलाह पर हवाला लेनदेन करता था।

कुलभूषण पर फैसले को पाकिस्तान ने बताया अपनी जीत, गिरिराज सिंह ने ऐसे कसा तंज

Dawood Ibrahim
अधिकारी के अनुसार वडारिया दाऊद इब्राहिम ( Dawood Ibrahim ) के करीबी फहीम मचमच से सीधे तौर पर जुड़ा था। पुलिस फिलहाल मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हुई है।
Dawood Ibrahim

पाकिस्तान में नहीं है दाऊद इब्राहिम

पिछले दिनों पाक विदेश कार्यालय ने दावा किया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ( Dawood Ibrahim ) पाकिस्तान में नहीं है।

दरअसल, पाकिस्तान का यह बयान ब्रिटेन की एक अदालत को दी गई उस जानकारी के बाद आया था कि 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मामले में वांछित डॉन दाऊद फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है।

इसके जवाब में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक दिन बाद प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट आज राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर कर सकता है सुनवाई

Hindi News / Crime / मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भतीजा गिरफ्तार, देश छोड़ने की कर रहा था तैयारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.