मिली जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारे गए प्रॉपर्टी डीलर की पहचानन पप्पू सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है। पप्पू दहीभता गांव में एक जमीन की नापी कराने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक से आए 4 बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद आरोपी भाग निकले थे। दिनदहाड़े हुए पप्पू की हत्या से इलाके में सनसनी फैली है।
घटना को लेकर मसौढ़ी एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला जमीनी विवाद का लग रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया। एसपी ने बताया कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
इससे पहले बिहार में अपराधियों ने कई हत्याओं को अंजाम दिया है। राजधानी पटना में ही कुछ दिन पहले अवैध बालू खनन के धंधे में वर्चस्व को ले दो गुटों में भीषण गोलीबारी हुई थी। जिसमें पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा बेगूसराय में एनएच 28 पर बाइक सवार अपराधी 30 किलोमीटर तक अंधाधूंध गोलियां चलाई थी। जिसमें 11 लोग घायल हुए थे, जबकि एक की मौत हो गई थी।