कृष्ण रेड्डी के बयान पर बोले ओवैसी- BJP वालों को हर मुसलमान आतंकी ही लगता है
क्या है मामला
राजधानी पणजी नगरपालिका की ओर से मांडवी नदी ( Mandovi River ) के तटीय इलाके पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसका सीधा असर कैसीनो कारोबार पर पड़ेगा। शनिवार को नगर पालिका के कर्मचारी एक कैसीनो कार्यालय के सामने अतिक्रमण वाले हिस्से को तोड़ रहे थे। इस दौरान विधायक, महापौर और पूर्व उप-महापौर भी मौके पर मौजूद थे। यहीं रहने वाली महिला ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं।
वायुसेना से आई अच्छी खबर, मोहना सिंह बनीं हॉक जेट उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर
आरोपों पर क्या बोले विधायक
छेड़छाड़ के आरोप पर कांग्रेस विधायक अटानासियो मोनसेरेट ने कहा है कि यह अभियान एक सार्वजनिक स्थान पर चला और उस समय कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी। मैं सिर्फ कैसीनो परिसरों के बाहर पणजी शहर में निगम द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान का निरीक्षण करने गया था।
आडवाणी को गिरफ्तार करने वाले आरके सिंह को दूसरी बार मोदी कैबिनेट में जगह
पुलिस ने कहा- हम जांच कर रहे हैं
महिला ने पुलिस से विधायक अटानासियो मोंसेरेट, महापौर उदय मडाइकर और पूर्व उप-महापौर यश पारेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गोवा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पणजी के पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई है। हमने शुरुआती जांच शुरू कर दी है। तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं- 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने), 354 (अपमानजनक हरकत), 504 (शांति भंग) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
25 साल बाद पणजी से हारी बीजेपी
बता दें कि पणजी विधानसभा सीट मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन बाद खाली हो गई थी। इस पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अटानासियो मोंसेरेट ने जीत हासिल की है। बीजेपी के साथ से ये सीट 25 साल बाद निकली है।