scriptबुराड़ी कांड: 11 पाइपों से जुड़ा 11 मौतों का कनेक्शन? घटना के पीछे अंधविश्वास की थ्योरी | Burari case: 11 death connection with 11 pipes? Theory of superstition | Patrika News
क्राइम

बुराड़ी कांड: 11 पाइपों से जुड़ा 11 मौतों का कनेक्शन? घटना के पीछे अंधविश्वास की थ्योरी

मृतक भाटिया परिवार के जिस घर में 11 शव फंदे से लटकते मिले हैं, उसमें 11 पाइप लगे हैं। ये सभी पाइप घर की बाहरी दिवार से बाहर की ओर लगाए गए हैं।

Jul 02, 2018 / 02:44 pm

Mohit sharma

news

गटर और नाली में लेटकर वोट मांग रहा पाकिस्तान का यह नेता, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली। बुराड़ी सामुहिक मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक भाटिया परिवार के जिस घर में 11 शव फंदे से लटकते मिले हैं, उसमें 11 पाइप लगे हैं। ये सभी पाइप घर की बाहरी दीवार से बाहर की ओर लगाए गए हैं। अब इस बात को इत्तेफाक समझें या फिर घटना से जुड़ा कोई रहस्य कि घर में 11 मौत और 11 पाइप? इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि इन 11 पाइप में से 7 पाइप मुड़े हुए हैं और 4 पाइप सीधे हैं। वहीं दूसरी ओर घर में मिली 11 लाशों में सात महिला और चार पुरुष थे।

भाजपा की नई चाल से मुश्किल में तेजस्वी, खतरे में नेता प्रतिपक्ष की सदस्यता

हैरान करने वाली बात यह भी है कि दीवार में एक ही जगह पर इतने पाइप को मिलना कोई सामान्य घटना नहीं है। इससे पहले शायद ही ऐसी दूसरी घटना देखने को मिली हो। वहीं दूसरी ओर जानकारी मिली है कि मृतक भाटिया परिवार एक बाबा का भक्त था। यह पता लगा है कि इस बाबा के कहने पर ही यह परिवार पूजा पाठ किया करता था। घर में मिली एक डायरी में भी इस बात का जिक्र मिला है। वहीं पुलिस पूछताछ में भी बाबा से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

असदुद्दीन ओवैसी की खुली चुनौती, हैदराबाद से चुनाव लड़ कर दिखाएं पीएम मोदी और अमित शाह

यहां चौंकाने वाली बात यह भी है कि यह बाबा अभी जेल में बंद है। यह बाबा भगवान हरि का भक्त बताया जा रहा है। वहीं घर से बरामद हुई डायरी में कई स्थानों पर भगवान हरि का जिक्र मिला है। बाबा पर तंत्र-मंत्र क्रिया करने का भी आरोप है। हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं लगी है कि यह बाबा जेल में बंद क्यों हैं।

पड़ोसियों ने बताया कि भाटिया परिवार में 11 सदस्य थे जिनमें —

— नारायण देवी(77) साल
— भुवनेश उर्फ भूप्पी (50)
— ललित (45),
— भुवनेश की पत्नी सविता (48)
— नीतू (25),
— मोनू (23) व
— ध्रुव (15),
— ललित की पत्नी टीना (42)
— शिबू उर्फ शिवम (15) इनके अलावा भाटिया परिवार के साथ रहने वाली नारायण देवी की विधवा बेटी प्रतिभा (57) और उसकी नातिन दोहती प्रियंका (33) भी मृत मिली।

Hindi News / Crime / बुराड़ी कांड: 11 पाइपों से जुड़ा 11 मौतों का कनेक्शन? घटना के पीछे अंधविश्वास की थ्योरी

ट्रेंडिंग वीडियो