scriptसाइबर फ्रॉड के झांसे में आकर रिटायर्ड फौजी ने गंवा दिए 30 लाख रुपए  | Patrika News
अलवर

साइबर फ्रॉड के झांसे में आकर रिटायर्ड फौजी ने गंवा दिए 30 लाख रुपए 

Cyber ​​Fraud News: ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में रुपए लगाकर ज्यादा मुनाफे का प्रलोभन देकर सेवानिवृत्त फौजी से 30.46 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है।

अलवरJan 24, 2025 / 12:07 pm

Rajendra Banjara

Cyber ​​Fraud News: ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में रुपए लगाकर ज्यादा मुनाफे का प्रलोभन देकर सेवानिवृत्त फौजी से 30.46 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित रणवीर सिंह (37) पुत्र जगदीश प्रसाद जाट निवासी ग्राम भौसिंगा जिला भरतपुर हाल निवासी भगवान नगर, अंबेडकर नगर ने बताया कि उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप ग्रुप 131-जीईपीएल इलाईट इन्वेस्टर्स ग्रुप ज्वाइन करने का मैसेज आया।

इसके बाद ग्रुप एडमिन वरुण मित्तल ने दूसरे मोबाइल से फोन कर उसे ऑनलाइन ऐप जीई वेलोसिटी ट्रेड प्रो के माध्यम से उसके द्वारा बताए गए शेयरों पर रुपए लगाने पर तीस प्रतिशत का मुनाफा होने का प्रलोभन दिया। इस पर उसने 22 अक्टूबर से 27 नवंबर 2024 तक अलग-अलग खातों में 30.46 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इस दौरान आरोपी ने ऐप में फर्जकारी करते हुए प्रॉफिट दिखाया। जबकि उसके खाते में कोई राशि नहीं आुई। आरोपी से जब इस बात की तो वह टालमटोल करता रहा। इसके बाद रुपए लौटाने से इनकार कर दिया।

दुकानदार हुआ साइबर ठगी का शिकार

नौगांवा मुबारिकपुर के एक दुकानदार के साथ गुरुवार को साइबर ठगों ने 30 हजार की ठगी की। पुलिस के अनुसार मनोहरलाल सांवरिया ने बताया कि गुरुवार दोपहर एक अनजान नम्बर से काँल आया और उनके खाते में 40 हजार की डालने का मैसेज डालकर बाद में जरूरत होने पर पैसे वापस लेने की बात कही। थोडी देर बाद दोबारा कोल आया और 30 हजार की राशि वापस डालने के लिए कहा। उनकी बातों पर विश्वास कर उन्होंने 30 हजार की राशि फोन पे से ट्रांसफर कर दिए। बाद में फोन बन्द आने लगा। ठगी का पता चलने पर उन्होंने इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर पर दर्ज कराई।

वर्क फ्रॉम होम का झांसा

वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर एक व्यक्ति से 4.21 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित कुलश्रेष्ठ पुत्र शिवराम मीणा निवासी ग्राम अचलपुरी, मालाखेड़ा ने साइबर थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसके मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उसे वर्क फ्रॉम होम का ऑफर दिया जा रहा है।

इसके जरिए वह लाखों रुपए कमा सकता है। इस पर उसने फोनकर्ता के झांसे में आकर उसके बताए टेलीग्राम एंड ट्रेडिंग एप को डाउनलोड कर लिया। इस ऐप के माध्यम से फोनकर्ता ने उससे 17 दिसंबर से 21 दिसंबर, 2024 तक कुल 4.21 लाख रुपए की ट्रेडिंग करवाई। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और लिंक को बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें:
बदलने लगी अलवर की तस्वीर, बेटा – बेटी का अंतर अब हो रहा खत्म

Hindi News / Alwar / साइबर फ्रॉड के झांसे में आकर रिटायर्ड फौजी ने गंवा दिए 30 लाख रुपए 

ट्रेंडिंग वीडियो