विभाग को त्रेहान होम डवलपर्स द्वारा कर चोरी और काली कमाई की सूचना मिली थी। हरियाणा और राजस्थान की 20 टीमें गठित की। इन टीमों ने गुरुवार सुबह रियल एस्टेट समूह के अलवर में 7, गुरुग्राम में 7, फरीदाबाद में 6 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की।
दस्तावेज और डिजिटल डेटा की जांच जारी
बताया जा रहा है कि आयकर छापेमारी में अब तक 5 करोड़ की नकदी, 4.30 करोड़ के करीब 5 किलो वजनी आभूषण पकड़े गए है। छापेमारी में प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त में बड़ी मात्रा में नकद लेन-देन का पता लगाया जा रहा है। कृषि भूमि को आवासीय परियोजना में बदलने में घपला पकड़ा है। त्रेहान समूह के प्रवर्तक हर्ष त्रेहान, रेनू त्रेहान, सारांश त्रेहान, चन्द्र ज्ञान खोसला, देवाशीष नैय्यर, अशोक कुमार सैनी, यशपाल सैनी आदि के आवास पर भी छापेमारी की गई है।