scriptAlwar: रियल एस्टेट कारोबारी के 20 ठिकानों पर छापेमारी, 5 करोड़ की नकदी और 5 किलो आभूषण पकड़े | Alwar Simultaneous raids on 20 locations of a real estate businessman, investigation of digital records and bank accounts continues | Patrika News
अलवर

Alwar: रियल एस्टेट कारोबारी के 20 ठिकानों पर छापेमारी, 5 करोड़ की नकदी और 5 किलो आभूषण पकड़े

रियल एस्टेट कारोबारी फर्म त्रेहान होम डवलपर्स पर आयकर विभाग की टीमों ने अलवर, गुरुग्राम और फरीदाबाद के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

अलवरJan 24, 2025 / 12:02 pm

Lokendra Sainger

alwar news

alwar news

रियल एस्टेट कारोबारी फर्म त्रेहान होम डवलपर्स पर गुरुवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। राजस्थान और हरियाणा की टीमों ने रियल एस्टेट समूह के अलवर, गुरुग्राम और फरीदाबाद के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। साथ ही ग्रुप से जुड़े लोगों के घर और दफ्तरों पर कार्रवाई जारी है।
विभाग को त्रेहान होम डवलपर्स द्वारा कर चोरी और काली कमाई की सूचना मिली थी। हरियाणा और राजस्थान की 20 टीमें गठित की। इन टीमों ने गुरुवार सुबह रियल एस्टेट समूह के अलवर में 7, गुरुग्राम में 7, फरीदाबाद में 6 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की।

दस्तावेज और डिजिटल डेटा की जांच जारी

बताया जा रहा है कि आयकर छापेमारी में अब तक 5 करोड़ की नकदी, 4.30 करोड़ के करीब 5 किलो वजनी आभूषण पकड़े गए है। छापेमारी में प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त में बड़ी मात्रा में नकद लेन-देन का पता लगाया जा रहा है। कृषि भूमि को आवासीय परियोजना में बदलने में घपला पकड़ा है। त्रेहान समूह के प्रवर्तक हर्ष त्रेहान, रेनू त्रेहान, सारांश त्रेहान, चन्द्र ज्ञान खोसला, देवाशीष नैय्यर, अशोक कुमार सैनी, यशपाल सैनी आदि के आवास पर भी छापेमारी की गई है।

Hindi News / Alwar / Alwar: रियल एस्टेट कारोबारी के 20 ठिकानों पर छापेमारी, 5 करोड़ की नकदी और 5 किलो आभूषण पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो