तीन नवंबर को हुई थी घटना
ओडिशा के कंधमाल जिले की पुलिस ने सोमवार को देर शाम इस हत्याकांड का खुलासा किया। हत्याकांड की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पिछले 3 नवंबर को यहां एक सगे भाई ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही बहन का बलात्कार किया और विरोध करने पर कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी।
भाभी के साथ था युवक का नाजायज रिश्ता
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय महिला को जब ये पता चला कि उसके भाई का उसकी ही भाभी के साथ अवैध संबंध है। तो उसने अपने भाई से इस संबंध को खत्म करने के लिए कहा। महिला ने बात न मामने पर घर में सभी को बताने की धमकी दी। इससे घबराकर आरोपी ने अपनी बहन को रोकने के लिए उसके एक योजना बनाई। घटना वाले दिन महिला सियाली के पत्ते लेने के लिए जब पास के जंगल में गई। उस समय उसका भाई भी अपनी गायों के साथ वहीं था। इस दौरान उसने अपने चार दोस्तों को जंगल में बुलाया। उन्हें शराब पिलाई और फिर उन्होंने बारी-बारी से महिला के साथ बलात्कार किया।
विरोध करने पर कुल्हाड़ी से काट डाला
चकापाद पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन सागर ने बताया कि महिला के विरोध करने पर आरोपी ने पहले उसका गला घोंट दिया। उसके बाद कुल्हाड़ी से हमला कर महिला की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी भाई ने 6 नवंबर को पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी। महिला का क्षत-विक्षत शव 7 नवंबर को जंगल में मिला था। पोस्टमार्टम में पता चला कि उसके साथ कई लोगों ने बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी।