केरल में जानलेवा निपह वायरस की पुष्टि, लक्षण दिखते ही ऐसे करें बचाव
भारतीय वायुसेना के लापता AN-32 प्लेन का सुराग नहीं, खोज में जुटे सुखाई विमान
ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार
महेशखूंट की थाना प्रभारी किरण कुमारी के अनुसार मृतकों की पहचान अभिषेक कुमार (18), संध्या कुमारी (10) तथा हरेराम कुमार (11) के रूप में की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।
मौसम विभाग का अलर्ट: गर्मी में अभी और तपेगा उत्तर भारत, 5 दिनों तक बारिश के नहीं कोई आसार
PM मोदी की TEA पार्टी में भड़क गईं थीं अनुप्रिया पटेल, महेंद्रनाथ के मनाने पर हुईं समारोह में शामिल
मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा हादसा
इससे पहले एक जून को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया था। यहां फकुली सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक और बाइक की घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। सभी लोग एक ही मोटर साइकिल पर सवार थे। घटना की सूचना लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि वैशाली जिले के धर्मपुर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर तुर्की के रजला गांव में अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर लौट रहे थे।