मतदान के दिन बोले राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी की नफरत के सामने हमारे प्यार की होगी जीत
मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी विधायक महाराजगंज संसदीय क्षेत्र स्थित इसुआपुर के सतासी गांव के निवासी हैं। घटन के दिन भी विधायक अपने समर्थकों के साथ गांव में ही मौजूद थे। तभी इसुआपुर की जिला पार्षद प्रियंका सिंह अपने पति धीरज सिंह और देवर व भाजपा नेता प्रमोद सिंह के साथ वहां पहुंचीं। इस दौरान दोनों पक्षों में पुराने विवाद के चलते गोलियां चल गई, जिसमें भाजपा नेता प्रमोद सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इससे गुस्साए भाजपा नेता के समर्थकों ने विधायक के साथ जमकर मारपीट की। यहां तक आक्रोशित भीड़ ने उनके अंगरक्षकों के हथियार तक छीन लिए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलस ने विधायक को हिरासत मेें लेकर उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी, वोट करने घरों से निकली ये दिग्गज हस्तियां
वहीं, भाजपा नेता के आक्रोशित समर्थकों ने विधायक को थाने में ही बंधक लिया और घंटों तक हंगामा किया। भाजपा नेता के समर्थकों की मानें तो आरजेडी विधायक की ओर से भाजपा नेता पर न केवल हमला किय गया, बल्की उनको गोली भी मारी गई। जबकि विधायक ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपने आपको निर्दोष बताया है।