scriptबिहारः भाजपा की महिला विधायक पर चोरी का आरोप, केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच | Bihar: BJP woman MLA Rashmi Verma Accused of theft, police investigation started | Patrika News
क्राइम

बिहारः भाजपा की महिला विधायक पर चोरी का आरोप, केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

Bihar BJP MLA Rashmi Verma: बिहार की एक महिला विधायक पर चोरी का मामला दर्ज हुआ है। विधायक भारतीय जनता पार्टी की है। उनपर चोरी का केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला विधायक पर चोरी का आरोप एक कॉलेज के प्रिसिंपल ने दर्ज कराई है।
 

Jan 24, 2023 / 03:58 pm

Prabhanshu Ranjan

bjp_mla_rashmi_verma.jpg

Bihar: BJP woman MLA Rashmi Verma Accused of theft, police investigation started

Bihar BJP MLA Rashmi Verma: अजीबोगजीब कारनामों को लेकर बिहार अक्सर सुखिर्यों में रहता है। यहां के लोग भी निराले हैं उनके कारनामे तो और भी निराले। अब ताजा मामला जो बिहार से सामने आया है, उसमें राज्य की एक महिला विधायक पर चोरी का आरोप लगा है। महिला विधायक पर चोरी का केस भी दर्ज हो गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दरअसल बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। रश्मि वर्मा भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं। वो बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की करीबी मानी जाती हैं। विधायक पर अपने समर्थकों के साथ एक कॉलेज परिसर में घुसने और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराने का आरोप लगाया गया है। कॉलेज के प्राचार्य अभय कांत तिवारी ने वर्मा समेत 25 लोगों के खिलाफ शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।


17 जनवरी का मामला, आलमीरा तोड़ दस्तावेज ले गईं विधायक-

पुलिस को दिए बयान में कॉलेज के प्राचार्य अभय कांत तिवारी ने दावा किया कि वह 17 जनवरी को एक केस के वकील से मिलने पटना गए थे और चार्ज दूसरे फैकल्टी विवेक पाठक को दिया गया था। तिवारी ने एफआईआर में कहा कि मुझे बताया गया कि नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा के नेतृत्व में लोगों का एक ग्रुप कॉलेज परिसर में दाखिल हुआ।

प्राचार्य ने आगे कहा कि चूंकि वे बड़ी संख्या में थे, विवेक पाठक अपनी जान बचाने के लिए कॉलेज से भाग निकले। वर्मा के समर्थक हर कमरे में घुस गए, अलमारी तोड़ दी और कीमती दस्तावेज ले गए।

 

विधायक ने चोरी के आरोपों को किया खारिज-

इधर चोरी के आरोपों पर बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। रश्मि वर्मा ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि वह प्रिंसिपल अभय कांत तिवारी के साथ कॉलेज में मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि जैसा कि मैं निर्वाचन क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाएं कर रही हूं, वे मुझ पर निराधार आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – कुर्सी लाने में हुई देरी तो गुस्से में लाल हुए मंत्री, पार्टी कार्यकर्ता पर ही चलाने लगे पत्थर

Hindi News / Crime / बिहारः भाजपा की महिला विधायक पर चोरी का आरोप, केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो