हालांकि अभी इस घटना को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, अभी पुलिस भी इस जांच में जुटी है कि ये मर्डर है या फिर बच्चे ने सुसाइड किया है। वहीं घटना के बाद बच्चे के परिजनों का कहना है कि ये मर्डर है। पुलिस ने बॉडी को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक इस घटना से जुड़ी यही जानकारी मिल सकी है।
ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को गुजरात के वडोदरा से सामने आया था, जहां पर स्कूल के अंदर 9वीं के छात्र की हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच में हत्या की वजह ये सामने आई थी कि एक अन्य छात्र ने स्कूल को बंद कराने के चक्कर में इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार की ही शाम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी छात्र मृतक के ही साथ क्लास में पढ़ता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्चे को स्कूल में होमवर्क नहीं करने के बाद डांट पड़ी थी। इसके बाद वो नाराज हो गया और किसी तरह स्कूल बंद कराने का फैसला ले लिया। उसने 9वीं क्लास के इस छात्र को वॉशरूम में ले जाकर उस पर चाकू से कई वार कर दिए। इस घटना ने पिछले साल गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय छात्र प्रद्युमन की हत्या की खौफनाक घटना की याद दिला दी।