बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के साथ हुई बेईमानी! जायसवाल को आउट देने पर खड़ा हुआ विवाद
Yashasvi Jaiswal Dismissal Dispute: भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल को आउट दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि थर्ड अंपायर ने स्निको मीटर में बिना कोई हरकत हुए कैसे कैच आउट दिया। भारतीय फैंस इसे ऑस्ट्रेलिया की बेईमानी करार दे रहे हैं।
Yashasvi Jaiswal Dismissal Dispute: बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन सोमवार को उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब थर्ड अंपायर ने स्निको मीटर में बिना कोई हरकत हुए यशस्वी जायसवाल को कैच आउट दे दिया। इसके बाद जायसवाल ने फैसले का विरोध किया, लेकिन मैदानी अंपायर्स ने कहा कि अब आपको पवेलियन जाना ही होगा। बता दें कि जायसवाल के क्रीज पर होने के चलते मैच रोमांचक बना हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पहले दो सेशन में तीन विकेट ही गंवाए थे, लेकिन आखिरी सीजन में एक बाद एक तीन विकेट गिरे और भारत मुश्किल में फंस गया, लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल को आउट देने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। भारतीय फैंस जहां इसे ऑस्ट्रेलिया की बेईमानी बता रहे हैं तो वहीं सुनील गावस्कर समेत कुछ भारतीय दिग्गजों ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर विवाद उस समय बढ़ गया, जब उन्हें गलत आउट करार दिया गया। भारत के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले और अकेले ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के सामने डटने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने मैदान पर मौजूद अंपायर्स के सामने अपनी नाराजगी जताई। जायसवाल ने थर्ड अंपायर के फैसले पलटने के लिए मैदानी अंपायर से अनुरोध भी किया, लेकिन मैदानी अंपायर्स ने उन्हें पवेलियन लौटने को कहा।
यशस्वी जायसवाल आउट थे या नॉट आउट?
यह घटना कमिंस के 71वें ओवर की अंतिम गेंद पर घटी। ऐसा लग रहा था कि गेंद जायसवाल के बल्ले और दस्तानों को छूकर एलेक्स कैरी के दस्तानों में सुरक्षित चली गई है। इस पर मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने कहा कि ये आउट नहीं था। इसके बाद कमिंस ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले और दस्तानों के पास से गुजरी है, लेकिन स्निको मीटर पर कोई हरकत नहीं दिखी। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट करार दिया।
जब यशस्वी जायसवाल को आउट करार दिया गया उस समय भारत का स्कोर 70.5 ओवर में 140/7 हो गया। इससे पहले भारत छह विकेट गंवा चुका था, लेकिन फैंस को जायसवाल से बड़ी उम्मीदें थीं कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट को ड्रॉ तक ले जाने में सफल हो सकते हैं, क्योंकि उस समय यशस्वी 208 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 84 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके आउट होने के बाद महज 15 रन के भीतर अगले कुछ ही ओवर में पूरी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई।
सुनील गावस्कर ने भी जताई थर्ड अंपायर के फैसले पर आपत्ति
जायसवाल के आउट होते ही जहां भारतीय दर्शक निराश नजर आए तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस स्टैंड में खुशी मना रहे थे। थर्ड अंपायर शारफुद्दौला के फैसला पलटने के बाद कमेंट्री बॉक्स में भारतीय कमेंट्रेटर भी काफी गुस्से में नजर आए। इस दौरान दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी थर्ड अंपायर के फैसले पर अपनी आपत्ति जाहिर की।