scriptWPL 2025 Mini Auction: नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला; 120 खिलाड़ी नीलामी के लिए तैयार | WPL 2025 Auction: Full list of 120 players who will go under the hammer | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2025 Mini Auction: नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला; 120 खिलाड़ी नीलामी के लिए तैयार

Women premier league 2025, Mini Auction: इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी हीथर नाइट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 50 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस के साथ शीर्ष ब्रैकेट में होंगी, जबकि 2025 महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में 91 भारतीय और 29 विदेशी क्रिकेटरों सहित 120 खिलाड़ी […]

नई दिल्लीDec 08, 2024 / 10:29 am

Siddharth Rai

Women premier league 2025, Mini Auction: इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी हीथर नाइट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 50 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस के साथ शीर्ष ब्रैकेट में होंगी, जबकि 2025 महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में 91 भारतीय और 29 विदेशी क्रिकेटरों सहित 120 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें से 3 एसोसिएट नेशंस की हैं।
भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा, शुभा सतीश, पूनम यादव, इंग्लैंड की लॉरेन बेल, दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क, इंग्लैंड की मैया बाउचियर और ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ उन 28 कैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका रिजर्व मूल्य 30 लाख रुपये है। यह नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी। शनिवार को घोषित डब्ल्यूपीएल 2025 प्लेयर ऑक्शन लिस्ट के अनुसार, 19 स्लॉट के लिए 120 खिलाड़ी मैदान में होंगी, जिनमें से पांच स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं।
इस सूची में नौ कैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 21 कैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, यह जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष और डब्ल्यूपीएल समिति के चेयरपर्सन रोजर बिन्नी ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में दी। इसके अलावा 82 अनकैप्ड भारतीय और आठ अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी नीलामी में शामिल होंगे।
पांचों फ्रेंचाइजी के पास 2025 सीजन के लिए अपनी टीम बनाने के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट है, जो पिछली नीलामी में 13.5 करोड़ रुपये से अधिक है। आईएएनएस ने 28 नवंबर को बताया था कि 2025 महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) खिलाड़ी की नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी, पांच टीमों के टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण फरवरी 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।
गुजरात जायंट्स, जो पहले दो सीजन में अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी, के पास 4.4 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़ा नीलामी पर्स है। आरसीबी 3.25 करोड़ रुपये के पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी, जबकि यूपी वारियर्स 3.9 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी। दो बार की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.5 करोड़ रुपये का पर्स होगा, जबकि 2023 की विजेता मुंबई इंडियंस 2.65 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025 Mini Auction: नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला; 120 खिलाड़ी नीलामी के लिए तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो