दरअसल, दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने एक शॉट खेला और रन के लिए दूसरे छोर की ओर दौड़े। तभी दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी बात को लेकर नोंकझोंक हुई। अंपायर ने मामले को समझते हुए तत्काल बीच-बचाव किया और दोनों खिलाड़ियों को दूर किया। इस दौरान दोनों खिलाड़ी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे थे।
राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हैं नीतीश राणा
आईपीएल 2025 मेग ऑक्शन में नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपए में जोड़ा है। इससे पहले वह 2018 से आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हे रिलीज कर दिया था। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने उदीयमान क्रिकेटर आयुष बडोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ 4 करोड़ में बनाए रखा। दिल्ली सेमीफाइनल में पहुंची
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल में उत्तर प्रदेश से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली ने यह मुकाबला 19 रन से जीता। अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दिल्ली का सामना मध्य प्रदेश से होगा।