पांच साल में यह पहली बार है जब जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हराया है। 2019 में दोनों टीमों की बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज हुई थी, जिसमें अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था। वहीं, अफगानिस्तान ने टी-20 सीरीज में 2020-21 में 3-0 और 2022 में भी 3-0 से जिम्बाब्वे को सूपड़ा साफ किया था।
ब्रायन की जूझारू पारी
अफगानिस्तान से मिले 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक की ओर से फेंके गए 15वें ओवर ने जिम्बाब्वे को मैच फिर वापस ला दिया। इस ओवर में नवीन ने 6 वाइड और एक नो-बॉल फेंका और कुल 19 रन लुटा दिए। हालाकि राशिद खान ने 16वें ओवर में जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ियों को चलता कर मुकाबले में वापसी की, लेकिन जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने उनके प्रयास को निष्फल कर दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, जिसे जिम्बाब्वे ने हासिल कर लिया। ब्रायन बेनेट ने 49 गेंद में 5 चौके संग 49 रन बनाए, जबकि डियोन माइर्स ने 32 रन और तसिंगा मुसेकिवा ने नाबाद 16 रन बनाए।
करीम जनत ने ठोका अर्द्धशतक
इससे पहले हरारे क्रिकेट क्लब में हुए पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया। अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। वहीं नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने रही सही कसर पूरी कर दी। अफगानिस्तान की ओर से करीन जनत ( नाबाद 54 रन, 49 गेंद), मोहम्मद नबी (44 रन, 22 गेंद) ने जहां टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं उनके अलावा हजरतुल्लाह जजई (20 रन, 15 गेंद), अजमतुल्लाह उमरजई (13 रन, 12 गेंद) ही कुछ हद तक जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का सामना कर सके और अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट झटके।