scriptWTC 2023-25 Points Table: सिर्फ एक जीत और फाइनल की 1 टिकट हो जाएगी कंफर्म, जानें ऑस्ट्रेलिया का हाल | wtc 2023-25 points table south africa is one win away from wtc 2025 final know india and australia wtc final scenario | Patrika News
क्रिकेट

WTC 2023-25 Points Table: सिर्फ एक जीत और फाइनल की 1 टिकट हो जाएगी कंफर्म, जानें ऑस्ट्रेलिया का हाल

World Test Championship 2025 Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस में 3 टीमें ही बची हैं और साउथ अफ्रीका उस रेस में सबसे आगे नजर आ रही है।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 04:15 pm

Vivek Kumar Singh

icc wORLD Test Championship Final 2025
World Test Championship 2025 Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस में 3 टीमें ही बची हैं और साउथ अफ्रीका उस रेस में सबसे आगे नजर आ रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के इस साइकल के 10 टेस्ट बचे हैं। सिर्फ 3 टीमें अब फ़ाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। हालांकि अब भी किसी टीम का फ़ाइनल में पहुंच पाना सुनिश्चित नहीं है। लेकिन साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है। आइए देखते हैं कि किस टीम के पास फ़ाइनल में पहुंचने का सबसे अच्छा मौक़ा है।

फाइनल से एक जीत दूर साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद सबसे ज्यादा है। उन्हें अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और एक मैच जीतकर भी या दोनों मैच ड्रॉ कराकर भी वे फाइनल में पहुंच सकते हैं। साउथ अफ्रीका की जीत प्रतिशत 63.33 है। अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2-0 की सीरीज़ जीत के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है। फ़ाइनल में स्थान सुरक्षित करने के लिए उन्हें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ के दो में से केवल एक टेस्ट जीतने की ज़रूरत है, जो इस महीने के अंत में शुरू होगी। यदि सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर रहती है, तो उनका प्रतिशत 61.11 होगा, और केवल भारत या ऑस्ट्रेलिया ही उन्हें पीछे छोड़ पाएंगे। अगर दोनों टेस्ट ड्रॉ होते हैं, तो उनका प्रतिशत 58.33 होगा। ऐसी स्थिति में भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराता है और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में दोनों टेस्ट जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया (60.53%) और भारत (58.77%) दक्षिण अफ़्रीका से आगे निकल सकते हैं।

भारत की राह आसान नहीं

फ़ाइनल में स्थान सुनिश्चित करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में अपने शेष तीन टेस्ट में से दो जीत और एक ड्रॉ चाहिए। इससे उनका प्रतिशत 60.53 होगा और वे दक्षिण अफ़्रीका के बाद दूसरे स्थान पर रहेंगे। इसके बाद यदि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को 2-0 से हरा भी देता है तो उनके पास सिर्फ़ 57.02 प्रतिशत अंक ही होंगे। यदि भारत 3-2 से सीरीज़ जीतता है, तो उनका प्रतिशत 58.77 होगा। इसके बाद यदि ऑस्ट्रेलिया 1-0 से श्रीलंका को हराकर भारत से पीछे रह सकता है। यदि भारत 2-3 से हारता है, तो उनका प्रतिशत 53.51 होगा। इस स्थिति में दक्षिण अफ़्रीका, श्रीलंका, और ऑस्ट्रेलिया सभी उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं। अगर उस स्थिति में भी भारत फ़ाइनल में पहुंचना चाहता है तो उन्हें यह आशा करनी होगी कि दक्षिण अफ़्रीका दोनों टेस्ट हार जाए और ऑस्ट्रेलिया कम से कम एक मैच ड्रॉ करे।
फ़ाइनल में स्थान सुनिश्चित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को भारत के ख़िलाफ़ अपने तीन टेस्ट में से दो जीतने की आवश्यकता है। 3-2 की जीत के बाद भले ही वे श्रीलंका में दोनों टेस्ट हार जाएं, उनका प्रतिशत 55.26 होगा। यदि वे 2-3 से हारते हैं, तो भारत का प्रतिशत 58.77 हो जाएगा। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में दोनों टेस्ट जीतने होंगे या उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ़्रीका पाकिस्तान के ख़िलाफ़ केवल एक मैच ड्रॉ करे।

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC 2023-25 Points Table: सिर्फ एक जीत और फाइनल की 1 टिकट हो जाएगी कंफर्म, जानें ऑस्ट्रेलिया का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो