scriptवर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, लीग मैच में मिली हार का लेंगे बदला | World Cup semifinal Joe Root and Liam plunkett Warn to Australia | Patrika News
क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, लीग मैच में मिली हार का लेंगे बदला

वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

Jul 10, 2019 / 10:56 am

Kapil Tiwari

england

बर्मिंघम। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से होगा। 11 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाले इस महामुकाबले से पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोए रूट ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे दी है। रूट ने कहा है कि हमारी टीम में ऑस्ट्रेलिया से लीग मैच में मिली हार का बदला लेने की पूरी क्षमता है। आपको बता दें कि लीग राउंड के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी थी। इसी हार के बाद से इंग्लैंड के वर्ल्ड कप से बाहर होने तक की नौबत आ गई थी। ऐसे में उस हार के जख्म के इंग्लैंड की टीम नहीं भूल सकती। सिर्फ लीग राउंड में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तो प्रैक्टिस मैच में भी मात दे दी थी।

जोए रूट ने कहा- लेंगे बदला

वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच को लेकर जोए रूट ने कहा है, ‘अगर आप पिछले 11 मुकाबलों को देखेंगे तो हम नौ बार विजेता रहे।’ उन्होंने कहा, ‘टीम में खिलाड़ियों का जो समूह है पिछले चार में ऑस्टेलिया के खिलाफ उसका रिकॉर्ड सकारात्मक रहा है और उन्हें काफी सफलता मिली है।’जोए रूट के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने भी आस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी टीम में अब अलग तरह के खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया को कड़ा मुकाबला दे सकते हैं।

दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं हम- लियाम प्लंकेट

प्लंकेट ने कहा है कि हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं, हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसा करने का दम रखते हैं। प्लंकेट ने कहा है कि समय के बदलाव के साथ टीम में खिलाड़ी भी बदले हैं, अब हमारी टीम किसी भी बड़ी टीम को हराने का दमखम रखती है। जोए रूट और लियाम प्लंकेट दोनों ने ये माना है कि जेसन रॉय के फिर से टीम के साथ जुड़ जाने से काफी फायदा हुआ है। आपको बता दें कि जेसन रॉय ने पिछले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ ही वापसी की थी। उससे पहले वो चोट की वजह से मैदान से बाहर थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, लीग मैच में मिली हार का लेंगे बदला

ट्रेंडिंग वीडियो