सेमीफाइनल से भारत एक अंक दूर
टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए मात्र एक अंक चाहिए। लेकिन अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर का शिकार होती है तो श्रीलंका के खिलाफ भारत का मैच करो या मरो का हो जाएगा। इसलिए टीम इंडिया यहीं पर बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपना सीट सुरक्षित करना चाहेगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश वही टीम है, जिसने 2007 विश्व कप में भारत को हराकर शुरुआती दौर में ही बाहर कर दिया था। ऐसे में भारत को बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म के मद्देनजर कोई ढिलाई नहीं बरतनी होगी।
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑलराउंडर विजय शंकर टूर्नामेंट से हुए बाहर
भारत को अपनी कमियों पर ध्यान देना होगा
इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम की कई कमियां अचानक से बाहर आ गई है। एक बार फिर दिखा की शीर्षक्रम से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा मध्यक्रम नहीं उठा पाई। विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने 32 रनों की अच्छी पारी जरूर खेली, लेकिन वह टीम इंडिया को जीत तक नहीं ले जा पाए। हार्दिक पांड्या ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन वह भी मौके पर आउट हो गए। इसके बाद तो ऐसा लगा कि महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने जीत की कोशिश ही नहीं की। इसके अलावा पिछले मैच में भारतीय स्पिनर भी नहीं चले और बांग्लादेश की टीम स्पिन अटैक को अच्छा खेलने के लिए जानी जाती है। ले-देकर इस मैच में उपलब्धि के नाम पर भारत के पास रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी तथा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी रही है। इस बीच भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। शिखर धवन के बाद विजय शंकर भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।
बांग्लादेश के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में
इस विश्व कप में बांग्लादेश के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में चल हैं। तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह तथा मुशिफिकुर रहीम भी अपने दिन पर जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की तरह बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। इसलिए टीम इंडिया को गेंदबाजी में प्लान बी पर भी काम करना होगा। लेकिन बांग्लादेश की समस्या उनकी गेंदबाज है और उम्मीद है कि उसकी गेंदबाजी पर भारत को इंग्लैंड के मैच की तरह समस्या नहीं आएगी।
बांग्लादेश और भारत के बीच अगर एकदिवसीय मुकाबलों की बात करें तो इन दोनों के बीच अब तक कुल 35 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 29 में भारत को जीत मिली है तो वहीं बांग्लादेश के हिस्से सिर्फ पांच जीत आई है और एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है।
अगर विश्व कप की बात करें तो ये दोनों अब तक तीन बार आमने सामने हुए हैं। इनमें से दो मुकाबले में भारत जीता है और एक में बांग्लादेश को जीत मिली है।
दोनों टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव।
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमूदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुशिफिकुर रहीम (विकेटकीपर) और मोहम्मद मिथुन।