scriptविश्व कप क्रिकेट : बांग्लादेश के खिलाफ भारत को रहना होगा सावधान | World Cup cricket India vs Bangladesh match preview report | Patrika News
क्रिकेट

विश्व कप क्रिकेट : बांग्लादेश के खिलाफ भारत को रहना होगा सावधान

World Cup 2007 में भारत को हरा चुकी है बांग्लादेश
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक अंक चाहिए

Jul 02, 2019 / 03:17 pm

Mazkoor

India vs Bangladesh

बर्मिंघम : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (icc cricket world cup 2019) में एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) का सामना मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) से होगा। अभी तक बेहतरीन फॉर्म में दिखी टीम इंडिया को पिछले मैच में रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से इस विश्व कप में पहली हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ काफी सावधान रहना होगा। यह एशियाई टीम इस विश्व कप में एकदम बदली हुई नजर आ रही है। उसने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। इस टीम की सबसे बड़ी बात यह रही है कि यह सिर्फ उलटफेर नहीं कर रही है, बल्कि निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस विश्व कप से पहले इस टीम ने लगातार इतना बेहतर प्रदर्शन कभी नहीं किया था।

सेमीफाइनल से भारत एक अंक दूर

टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए मात्र एक अंक चाहिए। लेकिन अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर का शिकार होती है तो श्रीलंका के खिलाफ भारत का मैच करो या मरो का हो जाएगा। इसलिए टीम इंडिया यहीं पर बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपना सीट सुरक्षित करना चाहेगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश वही टीम है, जिसने 2007 विश्व कप में भारत को हराकर शुरुआती दौर में ही बाहर कर दिया था। ऐसे में भारत को बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म के मद्देनजर कोई ढिलाई नहीं बरतनी होगी।

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑलराउंडर विजय शंकर टूर्नामेंट से हुए बाहर

team india

भारत को अपनी कमियों पर ध्यान देना होगा

इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम की कई कमियां अचानक से बाहर आ गई है। एक बार फिर दिखा की शीर्षक्रम से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा मध्यक्रम नहीं उठा पाई। विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने 32 रनों की अच्छी पारी जरूर खेली, लेकिन वह टीम इंडिया को जीत तक नहीं ले जा पाए। हार्दिक पांड्या ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन वह भी मौके पर आउट हो गए। इसके बाद तो ऐसा लगा कि महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने जीत की कोशिश ही नहीं की। इसके अलावा पिछले मैच में भारतीय स्पिनर भी नहीं चले और बांग्लादेश की टीम स्पिन अटैक को अच्छा खेलने के लिए जानी जाती है। ले-देकर इस मैच में उपलब्धि के नाम पर भारत के पास रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी तथा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी रही है। इस बीच भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। शिखर धवन के बाद विजय शंकर भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।

 

bangladesh

बांग्लादेश के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में

इस विश्व कप में बांग्लादेश के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में चल हैं। तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह तथा मुशिफिकुर रहीम भी अपने दिन पर जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की तरह बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। इसलिए टीम इंडिया को गेंदबाजी में प्लान बी पर भी काम करना होगा। लेकिन बांग्लादेश की समस्या उनकी गेंदबाज है और उम्मीद है कि उसकी गेंदबाजी पर भारत को इंग्लैंड के मैच की तरह समस्या नहीं आएगी।

World Cup Cricket : रोहित शर्मा ने डीआरएस के मामले पर धोनी का किया बचाव

आंकड़ों में भारत भारी

बांग्लादेश और भारत के बीच अगर एकदिवसीय मुकाबलों की बात करें तो इन दोनों के बीच अब तक कुल 35 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 29 में भारत को जीत मिली है तो वहीं बांग्लादेश के हिस्से सिर्फ पांच जीत आई है और एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है।
अगर विश्व कप की बात करें तो ये दोनों अब तक तीन बार आमने सामने हुए हैं। इनमें से दो मुकाबले में भारत जीता है और एक में बांग्लादेश को जीत मिली है।

दोनों टीमें (संभावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमूदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुशिफिकुर रहीम (विकेटकीपर) और मोहम्मद मिथुन।

Hindi News / Sports / Cricket News / विश्व कप क्रिकेट : बांग्लादेश के खिलाफ भारत को रहना होगा सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो