भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम है। भारत ने पहले दो मैच सीनियर खिलाड़ियों के बिना ही खेले और दोनों में शानदार जीत हासिल की। चयनकर्ताओँ ने वर्ल्ड कप से पहले अचानक वनडे टीम में आर अश्विन को जगह दी तो उन्होंने खुद को अच्छे से साबित किया। अब उनके वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर चर्चा जोरों पर है।
बीसीसीआई को पूरी उम्मीद
बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो अश्विन को अक्षर पटेल के बैकअप के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि बीसीसीआई को अक्षर पटेल की वापसी की पूरी उम्मीद है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम मैनजमेंट को अक्षर पटेल के समय से पहले फिट होने की पूरी उम्मीद है।
श्रेयस अय्यर ने तूफानी शतक जड़ते ही World Cup को लेकर दिया बड़ा बयान
अक्षर पटेल की चोट हुई ठीक
बीसीसीआई के सूत्रों ने पीटीआई का बताया है कि टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल को चोट से उबरने का पूरा अवसर देना चाहता है। अक्षर की उंगली की चोट ठीक हो चुकी है। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और अगले कुछ दिन में विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट होंगे। विश्व कप में भारत को पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलना है, जिसमें अभी काफी समय है।