वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑलराउंडर विजय शंकर टूर्नामेंट से हुए बाहर रोहित ने कहा- सौ फीसदी सही कोई नहीं हो सकता
रोहित से जब डीआरएस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह का फैसला कुछ सेकेंड्स में लेना होता है और यह जरूरी नहीं कि आप हमेशा 100 फीसदी सही हों। यह काफी ट्रिकी मामला होता है। आप आश्वस्त नहीं होते। जेसन रॉय की बात करें तो कुछ खिलाड़ियों ने आवाज सुनी और कुछ ने नहीं। कप्तान दबाव में थे। यह सही नहीं है कि आप यह उम्मीद करें कि धोनी हमेशा सही होंगे। क्योंकि क्षेत्ररक्षण कर रहे खिलाड़ियों के दिमाग में एक साथ कई विचार चल रहे होते हैं।
गेंदबाज हमेशा रिव्यू लेना चाहते हैं
रोहित शर्मा ने कहा कि अगर फैसला आपके पक्ष में जाता है तो आप भाग्यशाली होते हैं। इस बारे में आप पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो सकते कि यह सही है या नहीं, क्योंकि जब अविश्वसनीय चीज होती है तो गेंदबाज काफी उत्साहित होते हैं और वह हमेशा रिव्यू लेना चाहते हैं, लेकिन वह इस बात पर ध्यान नहीं देते कि गेंद लाइन के बाहर है या इस तरह की अन्य कोई और बात भी हो सकती है।