scriptWomen’s T20 World Cup 2024: बीच मैच से हरमनप्रीत कौर को छोड़ना पड़ा मैदान, जीत के बावजूद टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें | womens t20 world cup 2024 harmanpreet kaur injured smriti madhana gives update india womens vs pakistan womens | Patrika News
क्रिकेट

Women’s T20 World Cup 2024: बीच मैच से हरमनप्रीत कौर को छोड़ना पड़ा मैदान, जीत के बावजूद टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें

Harmanpreet Kaur Injury Update: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर पहली जीत तो हासिल कर ली लेकिन उन्हें बड़ा झटका लग गया और हरमनप्रीत कौर चोटिल हो गईं।

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 07:41 pm

Vivek Kumar Singh

INDW vs PAKW
IND vs PAK, Women’s T20 World Cup 2024: रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर पहली जीत तो हासिल कर ली लेकिन उन्हें बड़ा झटका लग गया और हरमनप्रीत कौर चोटिल हो गईं। हरमनप्रीत ने इस मैच में 24 गेंदों में 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया लेकिन उन्हें चोट की वजह से बीच मैच में ही मैदान छोड़कर जाना पड़ा। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया और अंक तालिका में जीत के साथ चौथे स्तान पर पहुंच गई है। इस ग्रुप से सिर्फ 2 टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी। टीम इंडिया पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी और अब हरमनप्रीत के चोट ने टीम इंडिया की चिंता और बढ़ा दी है।
Harmanpreet Kaur
कप्तान की चोट के बाद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आई स्मृति मंधाना ने बताया कि अभी उनकी चोट के बार में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। स्मृति मंधाना ने कहा, “अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, मेडिकल टीम इस पर नज़र रखे हुए हैं। उम्मीद है कि वह ठीक होगी। एक गेंदबाजी टीम के रूप में, हम बहुत अनुशासित थे और फील्डिंग में भी हम अच्छे थे। हम बल्ले से बेहतर शुरुआत कर सकते थे। नेट रन-रेट पर सोच रहे थे, लेकिन मैं और शैफाली इसे सही समय पर नहीं कर पाए। इसलिए हम ऐसी स्थिति में नहीं पहुँचना चाहते थे जहाँ हम खेल का पीछा कर रहे हों, लेकिन NRR निश्चित रूप से हमारे दिमाग में है। यह खेल हमें लय देगा और उम्मीद है कि हम इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ पाएंगे।
चौथे स्थान पर टीम इंडिया

भारतीय टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। इस हार के बाद टीम इंडिया 5 टीमों के ग्रुप में आखिरी स्थान पर खिसक गई थी लेकिन पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया चौथे स्थान पर आ गई है। हालांकि अभी भी उनके अगले दौर में पहुंचने की संभावना कम लग रही है। न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप में पहले स्थान पर है तो डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका की टीम को अपने दोनों शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वह इस ग्रुप में आखिरी स्थान पर मौजूद है और अगले दौड़ में पहुंचने की रेस बाहर हो गई है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup 2024: बीच मैच से हरमनप्रीत कौर को छोड़ना पड़ा मैदान, जीत के बावजूद टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें

ट्रेंडिंग वीडियो